Padma Awards 2022 नई दिल्ली, सोमवार को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह के दौरान जनरल बिपिन रावत (मरणोपरांत) और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद समेत कई हस्तियों को पद्म पुरस्कार (Padma Awards 2022) दिया. बता दें, आज के समारोह में दो व्यक्तियों को पद्म विभूषण, आठ को पद्म […]
नई दिल्ली, सोमवार को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह के दौरान जनरल बिपिन रावत (मरणोपरांत) और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद समेत कई हस्तियों को पद्म पुरस्कार (Padma Awards 2022) दिया. बता दें, आज के समारोह में दो व्यक्तियों को पद्म विभूषण, आठ को पद्म भूषण और 54 को पद्म श्री पुरस्कार दिए गए. इनमें से, देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और गीताप्रेस के अध्यक्ष राधेश्याम खेमका को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
जानकारी के मुताबिक, पद्म भूषण पाने वालों में गुलाम नबी आजाद, पंजाबी लोक गायिका गुरमीत बावा (मरणोपरांत), टाटा संस के अध्यक्ष एन. चंद्रशेखरन, पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक राजीव महर्षि, कोविड रोधी टीके ‘कोविशील्ड’ निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्रमुख साइरस पूनावाला और कई महान हस्तियों के नाम शामिल है. बता दें, इस साल कुल 128 पद्म पुरस्कार दिए जा रहे हैं जिनमें दो युग्म पुरस्कार भी शामिल है.
खबरों के मुताबिक, साल 2022 के लिए कुल चार पद्म विभूषण, 17 पद्म भूषण और 107 पद्मश्री पुरस्कार से लोगों को सम्मानित किया जा रहा है. पुरस्कार पाने वालों की सूची में 34 महिलाएं हैं, जबकि 13 लोगों को मरणोपरांत पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है. गौरतलब यही, पद्म पुरस्कार देने के लिए दूसरा समारोह राष्ट्रपति भवन में 28 मार्च को आयोजित किया जाएगा.
आज कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद को पद्म भूषण, जबकि देश के प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और गीताप्रेस के अध्यक्ष राधेश्याम खेमका को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया.