Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 20 मार्च को है पद्म अवॉर्ड्स समारोह, आप जाना चाहते हैं तो खेलें ये सरकारी क्विज

20 मार्च को है पद्म अवॉर्ड्स समारोह, आप जाना चाहते हैं तो खेलें ये सरकारी क्विज

पद्म अवॉर्ड्स समारोह: इस क्वीज प्रतियोगिता में केवल 10 सवालों के जबावदेने होंगे. ये प्रतियोगिता 13 मार्च से शुरु होकर 16 मार्च रात 12 बजे तक चलेगी. अत जो लोग इसमें खेलने के इच्छुक हैं वो इस वेबसाइट पर जाकर क्वीज खेल सकते हैं.

Advertisement
पद्म अवॉर्ड्स समारोह
  • March 15, 2018 10:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. 20 मार्च को केंद्र सरकार की ओर से सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म पुरस्कारों का वितरण राष्ट्रपति के द्वारा किया जाएगा. इन पद्म पुरस्कारों का वितरण एक समारोह के दौरान किया जाएगा. बता दें कि 25 मार्च को पद्म पुरस्कार विजेताओं के नाम का ऐलान किया जा चुका है. अगर आप भी इस समारोह में शामिल होना चाहते हैं तो आपके लिए केंद्र सरकार एक शानदार मौका लेकर आई है.

केंद्र सरकार ने आम नागरिकों को इस समारोह में आकर्षित करने के लिए एक सरकारी क्वीज का आयोजन किया है. इस क्वीज के विजेताओं को पद्म पुरस्कारों को राष्ट्रपति भवन में बैठकर देखने का मौका मिलेगा. वेबसाइट quiz.mygov.in पर ये क्वीज खेला जा सकता है. इस क्वीज प्रतियोगिता में केवल 10 सवालों के जबावदेने होंगे.

ये प्रतियोगिता 13 मार्च से शुरु होकर 16 मार्च रात 12 बजे तक चलेगी. अत जो लोग इसमें खेलने के इच्छुक हैं वो इस वेबसाइट पर जाकर क्वीज खेल सकते हैं. बता दें कि केंद्र सरकार ने 25 जनवरी को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शख्सियतों के नाम का ऐलान कर दिया है. इन शख्सियतों को पद्म पुरस्कार 2018 से सम्मानित किया जाएगा.

पद्म विभूषण
परमेश्वरन परमेश्वरन – साहित्य और शिक्षा (केरल)
इलैयाराजा- कला और संगीत के क्षेत्र में (तमिलनाडु)
गुलाम मुस्तफा खान- कला और संगीत (महाराष्ट्र)

पद्म भूषण
अरविंद पारिखे- कला-संगीत (महाराष्ट्र)
अलेक्जेंडर कदाकिन- पब्लिक अफेयर्स (मरणोपरांत- रूस)
महेंद्र सिंह धोनी- स्पोर्ट्स-क्रिकेट (झारखंड)
रामचंद्रन नागास्वामी- अन्य (तमिलनाडु)
फिलिपोस मार क्रिसोस्टम- अध्यात्म (केरल)
शारदा सिन्हा- कला-संगीत (बिहार)
लक्ष्मण पई- कला, पेंटिंग (गोवा)
पंकज आडवाणी- स्पोर्ट्स-बिलियर्ड्स (कर्नाटक)
वेद प्रकाश नंदा- साहित्य एवं शिक्षा (अमेरिका)

पद्मश्री पुरस्कार
अभय बंग, रानी बंग- मेडिसिन- महाराष्ट्र
दामोदर गणेश बापट- सोशल वर्क- छत्तीसगढ़
श्री मोहन स्वरुप भाटिया- आर्ट फोक म्यूजिक -उत्तर प्रदेश
प्रफुल्ल गोविन्द बरुआ- लिटरेचर और एजुकेशन जर्नलिज्म- असम
सुधांशु बिस्वास-सोशल वर्क- पश्चिम बंगाल
मीरा बाई चानू- स्पोर्ट्स- वेट लिफ्टिंग- मणिपुर
पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी- लिटरेचर और एजुकेशन जर्नलिज्म- छत्तीसगढ़
श्री जोसेमा जोए- ट्रेड एंड इंडस्ट्री- फ़िलीपीन्स
लंग्पोक्लकपम सुबदनी देवी- आर्ट वीविंग- मणिपुर
सोमदेव देववर्मन- स्पोर्ट्स टेनिस- त्रिपुरा
येशी धोडें- मेडिसिन- हिमाचल प्रदेश
अरूप कुमार दत्ता- लिटरेचर एंड एजुकेशन- असम
डोड्डा रेंज गौड़ा- आर्ट लिरिक्स- कर्नाटक
अरविन्द गुप्ता- लिटरेचर एंड एजुकेशन- महाराष्ट्र
दिगम्बर हांसदा- लिटरेचर एंड एजुकेशन- झारखण्ड
रमली बिन इब्राहिम- आर्ट एंड डांस- मलेशिया
अनवर जलाल पूरी- लिटरेचर एंड एजुकेशन- उत्तर प्रदेश
पियोंग तेमजें जमीर- लिटरेचर एंड एजुकेशन- नागालैंड
सीताव्वा जोड़ती- सोशल वर्क- कर्नाटक
मल्टी जोशी -लिटरेचर एंड एजुकेशन- मध्यप्रदेश
मनोज जोशी- आर्ट एक्टिंग- महाराष्ट्र
रामेश्वर लाल काबरा- ट्रेड एंड इंडस्ट्री- महाराष्ट्र
प्राण किशोर कॉल- आर्ट- जम्मू कश्मीर
बोनुलाप कोकांग- अन्य आर्किटेक्चर- लाओस
विजय किचलू- आर्ट एंड म्यूजिक- पश्चिम बंगाल
टॉमी कोह- पब्लिक अफेयर- सिंगापुर
लक्ष्मीकुट्टी- मेडिसिन ट्रेडिशनल- केरल
जयश्री गोस्वामी महंता- लिटरेचर एंड एजुकेशन- असम
नारायण दास महाराज- अन्य अध्यात्मवाद- राजस्थान
प्रवाकर महाराणा-मूर्तिकला- ओडिसा
हुन मानि- पब्लिक अफेयर्स कम्बोडिया
नौफ़ मरवाई- अन्य योग- सऊदी अरब
जावेरी लाल मेहता- लिटरेचर, एजुकेशन, जर्नलिज्म – गुजरात
कृष्णा बिहारी मिश्रा- लिटरेचर एंड एजुकेशन-पश्चिम बंगाल
शिशिर पुरुषोत्तम- आर्ट एंड सिनेमा- महाराष्ट्र
सुभासिनी मिस्त्री- सोशल वर्क- पश्चिम बंगाल
तोमिओ मिज़ोकमी-लिटरेचर एंड एजुकेशन- जापान
सोमडेट फ्रा महा मुनिओंग- अध्यात्म- थाईलैंड
केशव रओ मुस्लिगोंकर-लिटरेचर एंड एजुकेशन- मध्य प्रदेश
थांत म्यिंट यु- पब्लिक अफेयर म्यांमार
वी ननम्ल- योग- तमिल नाडु
सुलगिट्टी नरसम्म- सोशल वर्क- कर्नाटक
विजयलक्ष्मी नवनीत कृष्णन- आर्ट फोक म्यूजिक- तमिल नाडु
आई नोमान नुआरात- मूर्तिकला- इंडोनेसिया
मलाई हाजी अब्दुल्लाह, मलाई हाजी ओथमान- सोशल वर्क- ब्रूनेई
गोवर्धन पनिका- आर्ट वीविंग- ओडिसा
भवानी चरण पटनायक- पब्लिक अफेयर्स- ओडिसा
मुरली कांत पेटकर- तैराकी- महाराष्ट्र
हबीबुल्लो राजबाव-लिटरेचर एंड एजुकेशन- तज़ाकिस्तान
एम आर राजगोपाल- मेडिसिन- केरल
संपत रामटेके- सोशल वर्क- महाराष्ट्र
चंद्र शेखर रथ- लिटरेचर एंड एजुकेशन- ओडिसा
एस एस राठौर- सिविल सर्विस- गुजरात
अमित्व रॉय- साइंस एंड इंजीनियरिंग- पश्चिम बंगाल
सन्दुक रुइट- मेडिसिन- नेपाल
आर सत्यनारायण- आर्ट एंड म्यूजिक – कर्नाटक
पंकज एम शाह- मेडिसिन- गुजरात
भज्जू श्याम- आर्ट एंड पेंटिंग- मध्य प्रदेश
महाराव रघुवीर सिंह -लिटरेचर एंड एजुकेशन- राजस्थान
श्रीकांत-बैडमिंटन- आंध्र प्रदेश
इब्राहिम सुतार- आर्ट एंड म्यूजिक- कर्नाटक
सिद्धेश्वर स्वामी जी- अध्यात्मवाद- कर्नाटक
लेनटिना एओ ठक्कर- सोशल वर्क- नागालैंड
विक्रम चंद्र ठाकुर- साइंस एंड इंजीनियरिंग- उत्तराखंड
रूद्रपटनम नारायणस्वामी थरणथान, रुद्रपत्तनम नारायणस्वामी त्यागराजन- आर्ट एंड म्यूजिक कर्नाटक
न्गुयेन टिन टिन- अध्यात्मवाद- वियतनाम
भगीरथ प्रसाद त्रिपाठी- लिटरेचर एंड एजुकेशन- उत्तर प्रदेश
राजगोपालन वासुदेवन- साइंस एंड इंजीनियरिंग- तमिल नाडु
मानस बिहारी वर्मा- साइंस एंड इंजीनियरिंग- बिहार
पनतवनी गंगाधर विठोवाजी -लिटरेचर एंड एजुकेशन- महाराष्ट्र
रोमुलस विथेकर- वाइल्ड लाइफ कन्सेर्वटिव- तमिल नाडु
बाबा योगिन्दर- आर्ट मध्य प्रदेश
ए ज़किया -लिटरेचर एंड एजुकेशन- मिजोरम

पद्म अवार्ड 2018 विनर्स लिस्ट: गणतंत्र दिवस 2018 पर पद्मश्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण पुरस्कार विजेताओं के नाम का ऐलान

 

Tags

Advertisement