गुजरात के ऐतिहासिक साबरमती आश्रम में पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की तबीयत सोमवार को अचानक बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार, चिलचिलाती गर्मी के कारण उन्हें चक्कर आया और वह बेहोश हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत प्राथमिक इलाज कराया और फिर उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल उनकी हालत स्थिर है, लेकिन उन्हें निगरानी में रखा गया है।
इससे एक दिन पहले, रविवार को पी. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तमिलनाडु को लेकर दिए गए बयान पर तीखा पलटवार किया था। पीएम मोदी ने कहा था कि उनकी सरकार ने 2014 के बाद से तमिलनाडु को पहले की तुलना में तीन गुना अधिक धनराशि आवंटित की है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चिदंबरम ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि किसी भी अर्थशास्त्र के प्रथम वर्ष के छात्र को भी यह समझ में आ जाएगा कि समय के साथ आर्थिक आंकड़े अपने आप बड़े होते हैं।
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: Congress leader P Chidambaram fell unconscious due to heat at Sabarmati Ashram and was taken to a hospital. pic.twitter.com/CeMYLk1C25
— ANI (@ANI) April 8, 2025
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री और उनके मंत्री लगातार यह दावा कर रहे हैं कि 2014 से 2024 के बीच तमिलनाडु को 2004-14 के मुकाबले अधिक फंड दिया गया है। उदाहरण के लिए, रेलवे परियोजनाओं के लिए सात गुना अधिक बजट आवंटन बताया गया है। लेकिन क्या यह आंकड़े जीडीपी के अनुपात में भी ज्यादा हैं? क्या यह केंद्रीय बजट के कुल खर्च के अनुपात में भी अधिक है?”
चिदंबरम ने आगे कहा कि हर साल बजट और व्यय में स्वाभाविक रूप से वृद्धि होती है, क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था और जीडीपी का आकार भी बढ़ता है। ऐसे में केवल ‘संख्या’ बढ़ने से वास्तविक विकास का आकलन नहीं किया जा सकता। फिलहाल चिदंबरम की सेहत को लेकर उनके समर्थक चिंतित हैं, वहीं कांग्रेस पार्टी ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
Read Also: इन लोगों ने गांधी जी-बाबा साहेब का अपमान किया, CWC में मोदी सरकार पर भड़के खड़गे