Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • GDP में गिरावट के अनुमान को लेकर पीएम मोदी पर चिदंबरम का निशाना, कहा चाशनी चढ़ाने से सच्चाई नहीं छुपती

GDP में गिरावट के अनुमान को लेकर पीएम मोदी पर चिदंबरम का निशाना, कहा चाशनी चढ़ाने से सच्चाई नहीं छुपती

चिदंबरम ने कहा है कि ‘आसन्न आर्थिक नरमी का डर सच हो रहा है. देश के तेज गति से वृद्धि करने के मोदी सरकार के भारी-भरकम दावे हवा में उड़ गये हैं. चाशनी चढ़ाने, डींग हांकने तथा सुर्खियों को साध कर सच को छिपाने से सच्चाई छुपाई नहीं जा सकती है.हमारे डर व चेतावनियां सच हो गयी हैं.’

Advertisement
P Chidambaram attack on BJP
  • January 6, 2018 6:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. वित्त वर्ष 2017-18 के लिए जारी किए गए जीडीपी के अनुमान में आर्थिक वृद्धि दर में कमी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने  पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि आर्थिक वृद्धि में जिस सुस्ती का डर था वह सामने आ गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि नई परियोजनाओं और नए निवेश में गिरावट आयी  है और असंगठित क्षेत्र नोटबंदी के दुष्परिणामों से जूझ रहा है. चिदंबरम ने कहा है कि ‘आसन्न आर्थिक नरमी का डर सच हो रहा है. देश के तेज गति से वृद्धि करने के मोदी सरकार के भारी-भरकम दावे हवा में उड़ गये हैं. चाशनी चढ़ाने, डींग हांकने  तथा सुर्खियों को साध कर सच को छिपाने से सच्चाई छुपाई नहीं जा सकती है. हमारे डर व चेतावनियां सच हो गयी हैं.’ चिदंबरम ने कहा कि रोजगार सृजन नाम मात्र का है जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के लिये बड़ी असफलता है. 

इसके अलावा उन्होंने कहा है कि देश में  निर्यात कम हो रहा है और विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि नीचे गिरी है. कृषि क्षेत्र को भारी नुकसान हुआ है. चिदंबरम ने कहा कि बैंकों में ऋण वृद्धि काफी कम है जो कि अर्थव्यवस्था के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां 2016-17 के 7.1 प्रतिशत की तुलना में 2017-18 में GDP वृद्धि के 6.5 प्रतिशत पर आ जाने का अनुमान है, वहीं वास्तविक सकल मूल्यवर्धन (GVA) के भी पिछले वित्ती वर्ष 2016-17 के 6.6 प्रतिशत के मुकाबले 2017-18 में 6.1 प्रतिशत रहने का अनुमान सामने आया है.चिदंबरम ने कहा कि नवंबर में खुदरा महंगाई बढ़कर 15 महीने के सबसे उच्च स्तर 4.88 प्रतिशत पर पहुंच गई है.

सरकार ने जारी किया GDP का अनुमान, वित्त वर्ष 2017-18 में विकास दर के 6.5 फीसदी रहेने की उम्मीद

अर्थव्यस्था और GDP को लेकर बोले PM मोदी, ये हैं स्पीच की 10 बड़ी बातें

Tags

Advertisement