नई दिल्लीः बीजेपी और केंद्र सरकार पर अक्सर हमलावर रहने वाले कांग्रेस के सीनियर नेता पी. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफों के पुल बांधे हैं और उनके कुछ कामों की तारीफ की है. शनिवार को चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि हाइवे निर्माण और गंगा की सफाई की दिशा में नरेंद्र मोदी सरकार ने बेहतरीन काम किया है जिसकी तारीफ होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी नीत केंद्र सरकार के काम पर हम गर्व करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मजबूत इच्छाशक्ति और संकल्प से ही गंगा साफ हो सकी.
पी. चिदंबरम ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पूर्ववर्ती यूपीएन सरकार के दौरान लाई गई आधार योजना को अच्छे मुकाम तक पहुंचाया और नेशनल हाइवे बिल्डिंग प्रोग्राम को सफलतापूर्वक पूरा करने की दिशा में प्रयासरत है. कांग्रेस नेता ने कहा कि हर सरकार द्वारा कुछ अच्छे काम किए जाते हैं, जो कि लोककल्याणकारी होते हैं और इसके लिए सरकार की तारीफ होनी चाहिए.
उल्लेखनीय है कि पी. चिदंबरम द्वारा मोदी सरकार की इस तरह तारीफ करने से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के माथे पर बल पड़ना स्वाभाविक है, क्योंकि एक तरफ जहां वह राफेल डील और पीओके में एयर स्ट्राइक करने के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा कथित राजनीतिकरण करने का आरोप लगा रहे हैं, वहीं पी. चिदंबरम मोदी सरकार की तारीफ करने में लगे हैं. यहां बताना जरूरी है कि पी. चिदंबरम इन दिनों एयरसेल मैक्सिस और अन्य मुद्दों को लेकर ईडी के निशाने पर हैं और उन्हें कभी भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. ऐसे में चिदंबरम की मोदी सरकार की तारीफ करने के दूसरे सियासी मायने भी निकाले जा सकते हैं.
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…