Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • P Chidambaram Missing Absconding Memes: सीबीआई ईडी की रेड के 15 घंटे पहले से घर से गायब हैं पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, सोशल मीडिया पर छाए भाग चिदू भाग के मीम्स

P Chidambaram Missing Absconding Memes: सीबीआई ईडी की रेड के 15 घंटे पहले से घर से गायब हैं पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, सोशल मीडिया पर छाए भाग चिदू भाग के मीम्स

P Chidambaram Missing Absconding Memes: पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ सीबीआई का शिकंजा कस गया है. आईएनएक्स मीडिया मामले में उनकी गिरफ्तारी पर तलवार लटकी है. वो इस कारण पिछले 15 घंटों से गायब हैं. सीबीआई और ईडी ने उन्हें सामने आने के लिए 2 घंटों का समय दिया था. हालांकि वो सामने नहीं आए और इसके बाद सीबीआई ने उनके घर पर रेड मारी. उनके घर से लापता होने पर ट्विटर यूजर्स ने भाग चिदू भाग के मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए.

Advertisement
  • August 21, 2019 2:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम पर आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई ने शिकंजा कस लिया है. हाई कोर्ट ने उनको राहत देने से मना कर दिया है और इसी के बाद सीबीआई उनसे पूछताछ करने के लिए तैयार है. सीबीआई ने मंगलवार रात पी चिंदबरम के घर पर एक नोटिस चिपका कर उन्हें 2 घंटे का समय दिया कि वो सामने आएं और मामले में सीबीआई की पूछताछ में शामिल हों. हालांकि पी चिदंबरम फिर भी सामने नहीं आए. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत के लिए याचिका पेश की और वो उनके वकील ने कहा कि वो कोर्ट से बात करेंगे. प्रवर्तन निदेशालय ने श्री चिदंबरम के लिए एक लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. सीबीआई ने दो बार दिल्ली में उनके घर का दौरा किया.

पी चिदंबरम पिछले 15 घंटे से ज्यादा से गायब हैं. सीबीआई और ईडी उनके घर पर रेड मार चुकी है लेकिन अभी तक चिदंबरम को पकड़ नहीं पाई है. सुप्रीम कोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है. लेकिन तब तक उनपर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है. अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए पी चिदंबरम भागे फिर रहे हैं. चिदंबरम के गायब होने के बाद सोशल मीडिया पर तो जैसे मीम्स की बाढ़ आ गई है. लोग सोशल मीडिया पर उनके गायब होने पर मीम्स बना रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि पी चिदंबरम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भागे फिर रहे हैं. दरअसल बतौर गृह मंत्री पी चिदंबरम अमित शाह को एक समय पर गिरफ्तार करवा चुके हैं. सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक अब बाजी पलटी है और अमित शाह गृह मंत्री बने हैं तो पी चिदंबरम को जेल जरूर भेजेंगे.

पढ़ें लोगों के भाग चिदू भाग के मीम्स ट्वीट्स

https://twitter.com/raghuvir_18/status/1164085006177689602

https://twitter.com/Kritika28284592/status/1164073194061303814

https://twitter.com/pawanne61341023/status/1164090036188397574

https://twitter.com/Baba_og_/status/1163986465602195456

https://twitter.com/Urstruely1/status/1164031214371532800

https://twitter.com/Nishantk1612/status/1164017808918732803

https://twitter.com/Imr_bhardwaj/status/1163845757314596869

https://twitter.com/vivekattri1507/status/1163848670539681793

P Chidambram Missing Social Media Reactions: पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम गायब, सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा- चिद्दी भाग मोदी आया

P Chidambram INX Media Case Live: पूर्व वित्त मंत्री पी चिंदबरम की अग्रिम जमानत याचिका में खामी, सुप्रीम कोर्ट ने डिफेक्टेड लिस्ट में डाला, वकील कर रहे हैं सुधार

Tags

Advertisement