निर्मला सीतारमण पर पी चिदंबरम का तंज- आतंकवाद के खात्मे और पाकिस्तान को सबक सिखाने के बाद खाली हैं रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से साफ करने को कहा था कि क्या वे मान रहे हैं कि कांग्रेस एक मुस्लिम पार्टी है? इसपर पी चिदंबरम ने तंज कसते हुए कहा है कि रक्षा मंत्री पाकिस्तान से निपटने, आतंकवाद पर रोक लगाने, राफेल लड़ाकू विमान खरीदने और सीमा पर घुसपैठ रोकने के बाद सारी दुनिया के राजनीतिक दलों और लोगों के धार्मिक संबंधों को आराम से तलाश सकती हैं.

Advertisement
निर्मला सीतारमण पर पी चिदंबरम का तंज- आतंकवाद के खात्मे और पाकिस्तान को सबक सिखाने के बाद खाली हैं रक्षा मंत्री

Aanchal Pandey

  • July 14, 2018 6:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज करते हुए कहा है कि चिदंबरम ने सीतारमण के उस बयान का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से साफ करने को कहा था कि क्या वे इस बात को मानते हैं कि कांग्रेस एक मुस्लिम पार्टी है? चिदंबरम ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि- ‘रक्षा मंत्री कह रही हैं कि आने वाले लोकसभा चुनाव में दंगा भड़काने की योजना बनाई जा रही है. उन्हें यह गुप्त सूचना  गृह मंत्रालय से साझा जरूर करनी चाहिए.’

दरअसल चिदंबरम ने य़े तंज सीतारमण के उस बयान के जवाब में किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘कांग्रेस खतरनाक सांप्रदायिक कार्ड खेल रही है. अब यदि 2019 के बीच कुछ भी अप्रिय घटित होता है तो कांग्रेस पूरी तरह जिम्मेदार होगी। क्या कांग्रेस एक मुस्लिम पार्टी है? उन्हें इस पर सफाई देनी चाहिए. राहुल गांधी को इस मुद्दे पर सामने आना चाहिए और बताना चाहिए कि मुस्लिम पार्टी से उनका क्या मतलब था.’

कर्नाटक में राहुल गांधी ने बोला नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला, बोले- बेरोजगार घूम रहे युवा, नहीं हैं नौकरियां

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की पाकिस्तान को दो टूक, आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चलेंगे

Tags

Advertisement