नई दिल्ली. पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई कोर्ट ने गुरुवार को 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया है. चिदंबरम 26 अगस्त तक सीबीआई की कस्टडी में रहेंगे. सीबीआई उनसे आईएनएक्स मीडिया मामले में पूछताछ करेगी और इस केस में और सबूत इकट्ठा करने की कोशिश करेगी. सीबीआई ने बुधवार रात नई दिल्ली के जोर बाग स्थित आवास से चिदंबरम को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें गुरुवार दोपहर बाद राउज एवेन्यू सीबीआई कोर्ट में पेश किया. सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पक्ष रखा. वहीं चिदंबरम की ओर से कोर्ट में वकील कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी ने बहस की. इस दौरान सीबीआई जज अजय कुमार ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं और चिदंबरम को पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेजने का आदेश जारी किया. आइए जानते हैं कि सीबीआई जज अजय कुमार ने अपने आदेश में क्या-क्या कहा-
सीबीआई कोर्ट ने कहा कि आरोपी यानी चिदंबरम के खिलाफ लगे आरोप बेहद गम्भीर हैं. इस केस में गहन जांच की जरूरत है इसमें कोई दो राय नहीं है. जज ने अपने आदेश में कहा कि साल 2007-08 और साल 2008-09 में आरोपी को पेमेंट किए जाने के आरोप बहुत विशिष्ट और कैटगरिकल है. मनी ट्रेल का पता लगाने की जरूरत है.
जज ने कहा कि इसमे कोई संदेह नहीं कि यह केस दस्तावेजों और सबूतों पर आधारित है लेकिन इन दस्तावेजों का पता लगाने की जरूरत है. साथ ही यह भी अभी पता करने की जरूरत है कि जांच के लिहाज से ये दस्तावेज और सबूत कितने जरूरी हैं.
जज अजय कुमार ने अपने आदेश में बताया कि आरोपी यानी चिदंबरम के वकीलों की ओर से कहा गया है कि पिछले साल 6 जून के बाद से कोई पूछताछ नहीं की गई, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि प्रभावी जांच के लिए जांच एजेंसी को मौका ही ना दिया जाए. जांच को मुकम्मल अंजाम तक पहुचाने की जरूरत है. इस लिहाज से उन्हें कस्टडी में लेकर पूछताछ जरूरी है.
आपको बता दें कि पांच दिन की कस्टडी के दौरान चिदंबरम को अपने वकील और परिवार के लोगों से मिलने के लिए हर दिन आधे घंटे का समय दिया जाएगा. सोमवार 26 अगस्त को रिमांड खत्म होने के बाद उनका मेडिकल चेकअप कराया जाएगा. इसके बाद उन्हें फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा.
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…