P Chidambaram CBI Arrest Timeline: दिल्ली हाईकोर्ट के झटका से सुप्रीम कोर्ट के जमानत से इनकार और फिर सीबीआई की गिरफ्तारी तक, पी चिदंबरम के 29 घंटे लापता होने की पूरी कहानी
P Chidambaram CBI Arrest Timeline: सीबीआई ने कड़ी मशक्कत के बाद पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम को दिल्ली जोर बाग स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है. पी चिदंबरम करीब 29 घंटे तक लापता रहे थे. दिल्ली हाईकोर्ट के झटका से सुप्रीम कोर्ट के जमानत से इनकार और फिर सीबीआई की गिरफ्तारी तक की कहानी यहां पढ़ें.
August 21, 2019 11:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago
नई दिल्ली. सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया केस में करीब 29 घंटो बाद पूर्व वित्त पी चिदंबरम को दिल्ली के जोर बाग स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी से पहले चिदंबरम ने कांग्रेस दफ्तर पर करीब 8 बजकर 15 मिनट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि वो कानून से भाग नहीं रहे थे बल्कि न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटा रहे थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पी चिंदबरम अपने जोर बाग स्थित आवास पहुंचे जहां सीबीआई ने दिल्ली पुलिस की मदद से हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद पी चिदंबरम को उनके आवास से गिरफ्तार किया.
पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद उनकी मेडिकल जांच भी कराई जाएगी. इन सबके बीच कई कांग्रेसी कार्यकर्ता इस गिरफ्तारी के खिलाफ सीबीआई मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं. चिदंबरम करीब 29 घंटे तक लापता रहे. दिल्ली हाईकोर्ट के झटके और सुप्रीम कोर्ट की जमानत से इनकार और फिर सीबीआई की गिरफ्तारी तक की कहानी यहां पढ़ें.
दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका खारीज कर दी. अग्रिम जमानत खारीज होने के बाद सीबीआई की टीम मंगलवार देर शाम पी चिदंबरम के दिल्ली में जोर बाग स्थित घर पहुंची लेकिन वहां चिदंबरम नहीं मिले.
हाईकोर्ट में चिदंबरम की अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद सीबीआई ने रात 11.30 बजे चिदंबरम के घर पर नोटिस लगा कर दो घंटे में पेश होने के लिए कहा. इसके बाद भी उनका कुछ पता नहीं चला
पी चिदंबरम और ईडी, सीबीआई के बीच रात भर लुका छुपी का खेल चलता रहा. सीबीआई ने पी चिदंबरम को चिट्ठी लिखकर दो घंटो में हाजिर होने का आदेश जारी किया था. लेकिन वे सामने नहीं आए. सीबीआई की टीम उनकी तलाश में पहुंची लेकिन वे जांच एजेंसियों के हाथ नहीं आए.
https://youtu.be/jLiocYHqSmk
इसके बाद आज सुबह करीब 10.20 बजे चिदंबरम की तरफ से उनके वकील कपिल सिब्बल ने पहली याचिका जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस एम शांतानागौर और जस्टिस अजय रस्तोगी की बेंच के सामने पेश की
सिब्बल ने बेंच के सामने एजेंसियों द्वारा चिदंबरम के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि- जांच एजेंसियों ने चिदंबरम के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है, जैसे कि वो कहीं भागने वाले हो
सुप्रीम कोर्ट में पी चिंदबरम की अग्रिम जमानत याचिका ठीक तरीके से दाखिल नहीं की गई थी इसलिए सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट में उसे डिफेक्टेड लिस्ट में डाल दिया गया. इसके बाद चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी याचिका ने याचिका में सुधार किया और लंच के बाद जस्टिस रमना की बेंच के सामने दोबारा याचिका पेश की.
पी चिदंबरम अग्रिम जमानत याचिका मामले में जस्टिस रमना ने दोबारा कपिल सिब्बल को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के पास जाने को कहा, उस वक्त रंजन गोगोई अयोध्या मामले की सुनवाई कर रहे थे. इसके चलते उन्होंने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की और मामला वापस संवैधानिक पीठ के पास भेज दिया.
संवैधानिक पीठ ने इस मामले पर कोई टिप्पणी न करते हुए सुनवाई शुक्रवार को करने को कहा.
पूर्व मंत्री पी चिदंबरम को गिरफ्तार करने के लिए सीबीआई सुप्रीम कोर्ट पर खड़ी उनकी गाड़ी के पास पहुंची, लेकिन वो चिदंबरम वहां से भी सीबीआई से बच निकले.
सीबीआई उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनकी छान-बीन करती रही लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला.
करीब 27 घंटो तक पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम सीबीआई से बचकर घूमने के बाद आज शाम करीब सवा आठ बजे कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उनके साथ कबिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी समेत कई बड़े नेता मौजूद थे. उन्होंने कहा कि वो आईएनएक्स मीडिया मामले में आरोपी नहीं हैं. उन्होंने कहा- मैं और मेरे बेटे ने कोई गुनाह नहीं किया है. इसके साथ ही उन्होंने जांच एजेंसियों से भी अनुरोध किया कि वो शुक्रवार तक उन्हें गिरफ्तार ना करें.
पी चिदंबरम कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ही रहे थे कि उन्होंने गिरफ्तार करने सीबीआई की टीम वहां पहुंच गई. सीबीआई टीम जब तक कांग्रेस मुख्यालय पहुंची तब तक पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम जोरबाग स्थिति अपने घर पहुंच गए. सीबीआई की टीम उनके पीछे उनके घर पहुंची, एक स्थिति ये थी की चिदंबरम आगे-आगे और सीबीआई पीछे-पीछे.
सीबीआई टीम पी चिदंबरम को गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पहुंची लेकिन गेट बंद होने के कारण सीबीआई टीम को दीवार फांदकर घर में घुसना पड़ा. सीबीआई ने दिल्ली पुलिस को मदद के लिए बुलाया. बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की झड़प चल रही थी तो वहीं अंदर घर में हाईवोल्टेज ड्रामा. इन सब के बीच करीब 10:15 तक सीबीआई ने पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम को हिरासत में लिया.
रात-भर पूछताछ के बाद पूर्व वित्त पी चिदंबरम को कल दोपहर 2 बजे पेश किया जाएगा.