Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • P Chidamabaram Bail Plea in Rouse Avenue Court: पी चिदंबरम गिरफ्तारी के बाद सीबीआई हिरासत में रहेंगे या गुरुवार को राउस एवेन्यू कोर्ट देगा जमानत ?

P Chidamabaram Bail Plea in Rouse Avenue Court: पी चिदंबरम गिरफ्तारी के बाद सीबीआई हिरासत में रहेंगे या गुरुवार को राउस एवेन्यू कोर्ट देगा जमानत ?

P Chidamabaram Bail Plea in Rouse Avenue Court: सीबीआई टीम ने करीब 31 घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद आखिरकार पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया गया है. पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार किया गया है. अब पी चिंदबरम को कल दोपहर 2 बजे सीबीआई की स्पेशल राउस एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस दौरान सीबीआई की ओर से 14 दिनों की रिमांड की मांग की जाएगी. पी चिदंबरम को कल ही निचली अदालत में जमानत याचिका दाखिल करनी होगी.

Advertisement
P Chidamabaram Bail Plea in Rouse Avenue Court
  • August 21, 2019 11:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. P Chidamabaram Bail Plea in Rouse Avenue Court: आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. कल चिदंबरम की तरफ से पटिलाया राउस एवन्यु कोर्ट में अर्जी दाखिल की जाएगी जिसमें कहा जाएगा कि पी चिदंबरम कानून को मानने वाले नागरिक हैं जिन्होंने जांच में सहयोग किया, जांच एजेंसी जब भी उन्हें बुलाएगी तो वो जांच में शामिल होंगे, लिहाजा उन्हें जमानत दे दी जाए. सीबीआई की तरफ से पी चिदंबरम की कस्टडी मांगी जाएगी. सीबीआई का कहना है कि चिदंबरम जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं ऐसे में चिदंबरम से हिरासत में पूछताछ जरूरी है. पी चिदंबरम को कल ही निचली अदालत में जमानत याचिका दाखिल करनी होगी.

सीबीआई द्वारा चिदंबरम को गिरफ्तार करने के बाद अब 24 घंटे के भीतर चिदंबरम को अब सीबीआई को कोर्ट में पेश करना होगा. चूंकि चिदंबरम राज्यसभा सांसद हैं, तो ऐसे में सांसदों और विधायको के लिए बनाई गई स्पेशल कोर्ट में उन्हें पेश किया जाएगा. आपको बता दें कि आईएनएक्स मामला अभी राऊस एवन्य कोर्ट स्पेशल जज अजय कुमार सुन रहे हैं. सीबीआई राऊज एवन्य कोर्ट में स्पेशल जज अजय कुमार की कोर्ट में दोपहर 2 बजे पी चिदंबरम को कल पेश करेगी. इस दौरान सीबीआई 14 दिनों की रिमांड मांग सकती है.

आपको बता दें कि पी चिदंबरम ने हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जाने का फैसला लिया था. वे मंगलवार शाम अपने सहयोगी और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल के साथ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे लेकिन समय पूरा हो जाने के चलते उनकी अर्जी शीर्ष अदालत में दाखिल नहीं हो पाई. इसके बाद देर शाम सीबीआई पी चिदंबरम के घर पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. अब आईएनएक्स मामले में सीबीआई पी चिदंबरम से पूछताछ करेगी.

P Chidambaram INX Media Case Allegations: पी चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई मुख्यालय में पूरी रात जगाकर होगी पूछताछ, आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व वित्त मंत्री पर क्या है आरोप ?

CBI Raids P Chidambaram House To Arrest: पी चिदंबरम के घर का गेट नहीं खुला तो दीवार फांदकर अरेस्ट करने घुसी सीबीआई टीम, पूर्व गृहमंत्री गिरफ्तार

Tags

Advertisement