PM Modi को शादी का कार्ड देने पहुंचे OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल

नई दिल्ली। OYO के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रितेश अग्रवाल ने अपनी शादी में आमंत्रण देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान रितेश की माता और उनकी मंगेतर भी साथ में थी। 29 वर्षीय उद्यमी इस साल मार्च में शादी करने जा रहे है। रितेश अग्रवाल ने प्रधानमंत्री […]

Advertisement
PM Modi को शादी का कार्ड देने पहुंचे OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल

Vikas Rana

  • February 20, 2023 11:54 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago
नई दिल्ली। OYO के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रितेश अग्रवाल ने अपनी शादी में आमंत्रण देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान रितेश की माता और उनकी मंगेतर भी साथ में थी। 29 वर्षीय उद्यमी इस साल मार्च में शादी करने जा रहे है। रितेश अग्रवाल ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद कुछ तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा भी किया है।
इस दौरान एक तस्वीर में  रितेश और उनकी मंगेतर आशीर्वाद लेने के लिए पीएम मोदी के पैर छूते हुए भी नजर आए। वहीं दूसरे फोटो में अग्रवाल प्रधानमंत्री के कंधों के चारों ओर एक शॉल को लपेटते हुए देखे जा सकते है।

सोशल मीडिया में शेयर की फोटो

रितेश ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के आशीर्वाद से हम एक नई शुरुआत के लिए तैयार है। जिस गर्मजोशी के साथ पीएम मोदी ने हमारा स्वागत किया उन्हें शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। मेरी मां मुझसे भी अधिक पीएम मोदी से मिलने के लिए उत्साहित थी। मैं मोदी जी को अपना कीमती समय निकालने के लिए धन्यवाद देता हूं।

कौन है रितेश अग्रवाल ?

उद्यमी रितेश अग्रवाल देश के सबसे कम उम्र के अरबपतियों में से एक है। उन्होंने ओयो की स्थापना 2013 में तब की थी जब वह सिर्फ 19 साल के थे। ओयो बजट होटलों के मालिकों के साथ मिलकर उन्हें उन पर्यटकों से जोड़ने में मदद करता है जो सस्ते लेकिन स्वच्छता मानकों को पूरा करता है। ओयो का विस्तार 80 देशों में 800 से अधिक शहरों में है। इसे दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती होटल श्रृंखलाओं में से एक माना जाता है।
Advertisement