Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘आधार’ बना 2017 का हिंदी शब्द, पहली बार अंग्रेजी की तरह ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने की घोषणा

‘आधार’ बना 2017 का हिंदी शब्द, पहली बार अंग्रेजी की तरह ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने की घोषणा

जानी मानी डिक्शनरी ऑक्फोर्ड ने 'आधार' को 2017 का हिंदी शब्द चुना है. राजस्थान के जयपुर में चल रहे साहित्योत्सव में इस बात की घोषणा की गई. चयन समिति के सामने आधार के अलावा नोटबंदी, स्वच्छ, योग, विकास, बाहुबली जैसे कई शब्द थे जिनमें से आधार शब्द का चयन किया गया.

Advertisement
aadhaar is the hindi word of 2017
  • January 28, 2018 11:56 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः दुनिया भर में मशहूर डिक्शनरी ऑक्सफोर्ड ने पहली बार अंग्रेजी की तरह 2017 के हिंदी शब्द की घोषणा की है. ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने ‘आधार’ को 2017 का हिंदी शब्द घोषित किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जयपुर में चल रहे साहित्योत्सव में शनिवार को यह घोषणा की गई. ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी की ओर से कहा गया कि चयन समिति के सामने नोटबंदी, स्वच्छ, योग, विकास, बाहुबली जैसी कई शब्द थे जिनमें से आधार को 2017 का हिंदी शब्द चुना गया.

ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी की ओर से कहा गया कि वर्ष का हिन्दी शब्द एक ऐसा शब्द या अभिव्यक्ति है जिसने पिछले 12 महीनों में लोगों को आकर्षित किया है. हम विशेषज्ञों के एक पैनल के साथ काम करके इस साल के कई उम्मीदवार शब्दों पर विचार करते हैं और एक ऐसा शब्द चुनते हैं जो इस साल के लोकाचार, भावनाओं और पूर्वाग्रहों को प्रतिबिंबित करता है और आने वाले समय में सांस्कृतिक महत्व के एक शब्द के रूप में संभावना रखता है.

चयन समिति का हिस्सा रहीं लेखिका नमिता गोखले ने कहा कि 2017 को परिभाषित करने वाले शब्दों का चयन करना काफी मजेदार और प्रेरणास्पद रहा. वहीं ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस इंडिया के प्रबंध निदेशक शिवरामाकृष्णन ने कहा कि हम बड़े ही उल्लास के साथ ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के पहले ‘वर्ष का हिन्दी शब्द’ की घोषणा कर रहे हैं

यह भी पढ़ें- जयपुर लिटरेचर फेस्ट में बोले फ्रांसीसी पॉलिटिकल साइंटिस्ट क्रिस्टोफे जैफ्रेलोट, मुस्लिम होने से कहीं ज्यादा बुरा है दलित होना

सुप्रीम कोर्ट में आधार आनिवार्यता से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई शुरू

 

 

 

 

Tags

Advertisement