Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गरीबों और अमीरों के बीच आय में असामनता बढ़ी, 1 फीसदी ने ही कब्जाई 73% नई संपत्तिः सर्वे

गरीबों और अमीरों के बीच आय में असामनता बढ़ी, 1 फीसदी ने ही कब्जाई 73% नई संपत्तिः सर्वे

दावोस में वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की बैठक से कुछ घंटे पहले ही 'रिवॉर्ड वर्क, नोट वेल्थ' शीर्षक के साथ ओक्सफेम की तरफ जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में अमीरों की संपत्ति में लगातार तेजी से इजाफा हुआ हो रहा है तो वहीं गरीब लोग अभी भी गरीबी रेखा के नीचे सी संघर्ष कर रहे हैं

Advertisement
earning of poor and rich in India
  • January 22, 2018 1:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः साल 2017 के आधार पर हुए एक सर्वे के अनुसार पिछली साल में अर्जित देश की 73 फीसदी संपत्ति देश की एक फीसदी के पास ही है. जो देश की आय में असामनता की चिंताजनक तस्वीर पेश कर रही है. इंटरनेशनल राइट्स ग्रुप ऑफ्सफेम की तरफ से किए गए सर्वे में पाया गया है कि 67 करोड़ भारतीयों की संपत्ति में सिर्फ एक फीसदी की ही बढ़ोत्तरी हुई है, जो देश की कुल आबादी का करीब आधा हिस्सा है.

यह सर्वे दावोस में वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की बैठक से कुछ घंटे पहले ही रिलीज किया गया है. सर्वे के अनुसार पिछले साल दुनिया में कमाई गई कुल संपत्ति का 82 फीसदी हिस्सा सिर्फ एक फीसदी के पास ही रह गया है. जबकि आधी आबादी का हिस्सा यानी 3.7 बिलियन आबादी की संपत्ति में कोई अंतर नहीं आया है. पिछले साल सर्वे हुआ था जिसमें पाया गया था कि भारत की कुल संपत्ति का 58 फीसदी सिर्फ एक फीसदी अमीरों के पास है जो दुनियाभर में ज्यादा है.

सर्वे के मुताबिक 2017 के दौरान भारत के एक फीसदी अमीरों की संपत्ति 20.9 लाख करोड़ रुपये को पार कर गई है. जो केंद्र सरकार के 2017-18 के कुल बजट के बराबर है. ‘रिवॉर्ड वर्क, नोट वेल्थ’ शीर्षक के साथ ओक्सफेम की तरफ से जारी इस रिपोर्ट के अनुसार कैसे दुनियाभर में अमीरों की संपत्ति में लगातार तेजी से इजाफा हो रहा है वहीं गरीब लोग अभी भी गरीबी रेखा के नीच संघर्ष कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- बजट, रोजगार सहित कई अहम मुद्दों पर बोले पीएम मोदी, आम आदमी मुफ्त की चीजों की उम्मीद नहीं रखता

आम बजट 2018: बजट की तारीख और समय, मोदी सरकार के वित्त मंत्री अरुण जेटली से है इन घोषणाओं की उम्मीद

Tags

Advertisement