Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Oxfam Report on Indian Millionaires: अमीरों की संपत्ति में इजाफा, भारत के 9 अमीरों के पास है 50 प्रतिशत लोगों के बराबर संपत्ति

Oxfam Report on Indian Millionaires: अमीरों की संपत्ति में इजाफा, भारत के 9 अमीरों के पास है 50 प्रतिशत लोगों के बराबर संपत्ति

Oxfam Report on Indian Millionaires: एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमीरों की संपत्ति में तेजी से इजाफा हुआ है. इसी के बाद भारत के 9 लोगों की संपत्ति भारत के 50 प्रतिशत लोगों की संपत्ति के बराबर है. वहीं गरीबों की संपत्ति में केवल तीन प्रतिशत का ही इजाफा हुआ है. इस रिपोर्ट के जरिए दुनियाभर के अमीरों की संपत्ति के बारे में खुलासा किया गया है.

Advertisement
Oxfam Report on Indian Millionaires
  • January 21, 2019 2:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. एक रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि भारतीय अरबपतियों की संपत्ति 2018 में प्रतिदिन 2,200 करोड़ रुपये बढ़ी है. वहीं देश के शीर्ष एक प्रतिशत अमीरों की संपत्ति 39 प्रतिशत बड़ी तो दूसरी ओर 50 प्रतिशत गरीब आबादी की संपत्ति केवल तीन प्रतिशत की बढ़ी. इस बात की जानकारी ऑक्सफैम के अध्ययन से मिली है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के शीर्ष नौ अमीरों की संपत्ति पचास प्रतिशत गरीब आबादी की संपत्ति के बराबर है. ऑक्सफैम के इस अध्ययन में कहा गया है कि पिछले साल दुनिया भर के अरबपतियों की संपत्ति प्रतिदिन 12 प्रतिशत यानी कि 2.5 अरब डॉलर बढ़ी है.

इसके अलावा दुनियाभर के गरीब लोगों की 50 प्रतिशत आबादी की संपत्ति में 11 प्रतिशत की गिरावट आई. वहीं 2004 से भारत में रहने वाली देश की सबसे गरीब 10 प्रतिशत आबादी के लगभग 13.6 करोड़ लोग कर्जदार है. इस रिपोर्ट के जरिए आक्सफैम ने दुनियाभर के राजनीतिक और व्यावसायिक नेताओं से गुजारिश की है कि अमीर और गरीब के बीच बढ़ रहे फासले को कम करने के लिए जरूरी जल्द कदम उठाए जाएं. ऑक्सफैम का दावा है कि इस बढ़ते फासले के कारण अर्थव्यवस्थाएं चौपट हो रही हैं और विश्वभर में जनाक्रोश पैदा हो रहा है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया के सबसे अमीर कहे जाने वाले अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की संपत्ति इस साल बढ़कर 112 अरब डॉलर हो गई जिसका केवल एक प्रतिशत हिस्सा यूथोपिया के स्वास्थ्य बजट के बराबर है.

वहीं भारत के बारे में भी इस रिपोर्ट में बताया गया. इसमें कहा गया कि भारत की शीर्ष 10 प्रतिशत आबादी के पास देश की कुल संपत्ति का 77.4 प्रतिशत हिस्सा है. वहीं इसी 10 में से एक प्रतिशत आबादी के पास देश की कुल संपत्ति का 51.53 प्रतिशत हिस्सा है. इसका मतलब देश के शीर्ष नौ अमीरों की संपत्ति पचास प्रतिशत गरीब आबादी की संपत्ति के बराबर है. साथ ही कहा गया है कि आने वाले समय में यानि की 2018 से 2022 के बीच भारत में रोजाना 70 नए करोड़पति बनेंगे. उन्होंने बताया कि पिछले साल देश में 18 नए अरबपति बने. अब कुल 119 अरबपती हैं.

Pension for Saints: योगी आदित्यनाथ उठाएंगे बड़ा कदम, साधु-संत भी होंगे पेंशन स्कीम में शामिल

Mehul Chowksi Citizenship: भारत सरकार को बड़ा झटका, मेहुल चौकसी ने छोड़ी भारतीय नागरिकता

Tags

Advertisement