'The Kerala Story' वाले बयान पर ओवेसी का पीएम मोदी पर तंज- 'मणिपुर जल रहा है और प्रधानमंत्री….'

बेंगलुरु: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तैयारियां चल रही हैं और चुनाव में बजरंग दल, बजरंगबली से लेकर फिल्म द केरल स्टोरी जैसे कई के मुद्दे छाए हुए हैं. वहीँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कर्नाटक के बेल्लारी में चुनावी रैली को संबोधित किया और द केरल स्टोरी का जिक्र करते हुए विपक्षी कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला था.

ओवैसी ने पीएम मोदी पर किया पलटवार

पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा कि कर्नाटक में चुनाव जरूर है पर आतंकियों द्वारा हमारे पांच जवान मारे गए हम उसे कैसे भूल सकते हैं. साथ ही उन्होंने मणिपुर का जिक्र करते हुए कहा की मणिपुर में गांव, चर्च सब जल रहे हैं, मणिपुर जल रहा है. साथ ही ओवैसी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा की वो कर्नाटक चुनाव में अपने फायदे के लिए, फिल्म प्रमोट कर रहे हैं. एक तरफ पाकिस्तान हमारे सैनिकों को मार रहा है वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी वो गन्दी पिक्चर के बारे में बात कर रहे हैं.

क्या कहा ओवैसी ने द केरल स्टोरी के बारे में

फिल्म के बारे में ओवैसी ने अपने बयान में कहा की झूठी मूवी है जिससे हमारे देश को गलत संदेश मिल रहा ह. ये लोग सिर्फ बुर्का दिखा कर पैसे कामना चाहते हैं वहीं पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा की प्रधान मंत्री मोदी हमारे देश में सिर्फ नफरत फैला रहे हैं. ओवैसी ने कहा की कोई चुनाव जीतने के लिए इतना नीचे कैसे गिर सकता है. वो किस बात की सजा देना चाह रहे हैं हमें? एआईएमआईएम प्रमुख ने तंज करते हुए आगे कहा पीएम मोदी चुनाव में राष्ट्रवाद पर सिर्फ भाषण देते हैं जिससे कुछ नहीं होगा आतंकवाद को रोकना होगा, पाकिस्तान को रोको की वो हमारे सैनिकों न मार पाए. बता दें की ओवैसी का ये बयान पीएम मोदी के कर्नाटक चुनावी जनसभा में फिल्म द केरल स्टोरी का जिक्र करने पर पलटवार किया है.

फिल्म पर क्या कहा पीएम मोदी ने

पीएम मोदी ने कर्नाटक के बेल्लारी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि ये फिल्म एक राज्य में चल रही आतंकी साजिशों पर है जहाँ बके लोग काफी परिश्रमी और प्रतिभाशाली हैं. इस फिल्म में केरल में हो रहे आतंकी साजिशों का खुलासा किया गया है.

गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार 8 मई की शाम 5 बजे थम जाएगा. कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए 10 मई को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 13 मई को होनी है. वहीं चुनाव प्रचार प्रसार रुकने से पहले सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ ही सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत लगा दी है.

Tags

kerala story filmPM modiThe Kerala Storythe kerala story film controversythe kerala story moviethe kerala story trailer
विज्ञापन