गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनावों के चलते कांग्रेस की परेशानियां डबल हो गई हैं जहाँ एक ओर केजरीवाल ने मुकाबले को त्रिकोणीय कर दिया था, वहीं असद उद्दीन ओवैसी की एंट्री ने इस चुनाव मे रोमांच बढ़ा दिया है। ओवैसी की आमद कांग्रेस के लिए घातक साबित हो सकती है, वहीं दूसरी ओर केजरीवाल के लिए भी ओवैसी सिर दर्द पैदा कर सकते हैं। मुस्लिम वोटों के सहारे सीटों मे इजाफा करने वाली आम आदमी पार्टी एवं कांग्रेस दोनो के लिए ओवैसी ने खतरा पैदा कर दिया है.
गुजरात चुनावों के चलते कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को मुस्लिम वोट बैंक का बड़ा सहारा है, इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया है। जबकि कांग्रेस ने 6 और आम आदमी पार्टी ने 2 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दे कर मैदान में उतारा है। हिंदू वोट बैंक की धाक से सरकार बनाने वाली भाजपा मुस्लिमों को अपने वोट बैंक का हिस्सा न मानते हुए चनावों के लिए अग्रसर है वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मुस्लिम सीटों की बदौलत अपनी हिस्सेदारी मे इजाफा करना चाहते हैं। लेकिन असद उद्दीन ओवैसी ने 14 मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट देकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की नींदे उड़ा दी है.
गुजरात में मुस्लिम समुदाय की आबादी लगभग 9 प्रतिशत है इसके बावजूद एक भी मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट ने देने से भाजपा के आत्मविश्वास का पता चलता है। 2017 के चुनावों में गोधरा सीट पर भाजपा को कांग्रेस ने कांटे की टक्कर दी थी। भाजपा ने कांग्रेस के उम्मीदवार को मात्र 293 वोटों से परास्त किया था। ऐसे में ओवैसी की मौजूदगी ने कांग्रेस की उम्मीदों पर पानी फेरने का काम कर दिया है।
ओवैसी की इस चाल को बिल्कुल भी भाजपा की बी टीम की संज्ञा नहीं दे सकते क्योंकि लोकतंत्र में चुनाव लड़ने का हक प्रत्येक पार्टी को है।
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…