Advertisement

द केरल स्टोरी को लेकर ओवैसी का तंज, PM मोदी को बताया बहुत बड़ा एक्टर

नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अपने चरम पर है जहां सोमवार शाम पांच बजे प्रचार थम जाएगा. राज्य में नई सरकार चुनने के लिए 10 मई को जनता मतदान करेगी. भाजपा,कांग्रेस और जेडीएस के बीच इस समय लड़ाई देखने को मिल रही है. जहां कांग्रेस और भाजपा के बीच इस बार विधानसभा […]

Advertisement
द केरल स्टोरी को लेकर ओवैसी का तंज, PM मोदी को बताया बहुत बड़ा एक्टर
  • May 8, 2023 4:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अपने चरम पर है जहां सोमवार शाम पांच बजे प्रचार थम जाएगा. राज्य में नई सरकार चुनने के लिए 10 मई को जनता मतदान करेगी. भाजपा,कांग्रेस और जेडीएस के बीच इस समय लड़ाई देखने को मिल रही है. जहां कांग्रेस और भाजपा के बीच इस बार विधानसभा चुनाव में कड़ी टक्कर हैं. बता दें, कांग्रेस ने शुरुआत में भाजपा पर बढ़त बनाई थी लेकिन जैसे ही कांग्रेस ने अपना मैनिफेस्टो जारी किया बाजी भाजपा के खेमे में आ गई. फिलहाल राज्य की सियासत से लेकर देश की सियासत तक बजरंग दल का मुद्दा गरमाया हुआ है. इसी कड़ी में अब ओवैसी ने भाजपा पर निशाना साधा है.

किसी को जनता से मतलब नहीं- ओवैसी

दरअसल सोमवार को ओवैसी ने पत्रकारों से बात करते हुए पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि वह विवादित फिल्म केरल स्टोरी को लेकर गलत प्रचार कर रहे हैं. ओवैसी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि BJP का कॉमुनियल बिहेवियर है जनता इसका जवाब देगी. बता दें, इससे पहले ओवैसी ने कांग्रेस और सोनिया गांधी पर भी हमला किया था और कहा था कि कांग्रेस गाजर की पुंगी है. ओवैसी ने आगे कहा कि भाजपा और कांग्रेस में लडाई हो रही है कि हिंदुत्व का मुद्दा किसका है. दोनों में से जनता से किसी को मतलब नहीं है.

10 मई को वोटिंग, 13 को नतीजे

गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा. राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.

शरद पवार ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर जताया भरोसा, कहा- PM के धार्मिक नारे लगाने से हैरान हूं

कर्नाटक चुनाव: बजरंग दल बैन विवाद पर जगदीश शेट्टार बोले- प्रतिबंध का सवाल नहीं, केंद्र के पास है शक्ति

Advertisement