नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ ग्रहण के बाद जय फिलिस्तीन का नारा लगाया है. शपथ ग्रहण के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने सबसे पहले जयभीम बोला, उसके बाद जयमीम, जय तेलंगाना और जय फिलस्तीन का नारा लगाया. आपको बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने 5वीं […]
नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ ग्रहण के बाद जय फिलिस्तीन का नारा लगाया है. शपथ ग्रहण के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने सबसे पहले जयभीम बोला, उसके बाद जयमीम, जय तेलंगाना और जय फिलस्तीन का नारा लगाया. आपको बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने 5वीं बार लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं भारत के हाशिए पर पड़े लोगों के मुद्दों को ईमानदारी से उठाता रहूंगा.
#WATCH | AIMIM president and MP Asaduddin Owaisi takes oath as a member of the 18th Lok Sabha; concludes his oath with the words, "Jai Bhim, Jai Meem, Jai Telangana, Jai Palestine" pic.twitter.com/ewZawXlaOB
— ANI (@ANI) June 25, 2024
आपको बता दें कि शपथ ग्रहण के दौरान जय फिलिस्तीन का नारा लगाने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है, जब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से पूछा गया कि आपने जो नारा दिया उसका विरोध हो रहा है, इस पर ओवैसी ने जवाब दिया कि किसने क्या कहा और क्या नहीं कहा, सब कुछ आपके सामने है. मैंने सिर्फ इतना कहा कि जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन…
साथ ही ये भी कहा कि सबने क्या-क्या कहा वो भी जरा सुनिए. बीजेपी नेता जी किशन रेड्डी ने AIMIM प्रमुख के इस नारे का विरोध किया. साथ ही रिकॉर्ड से इसे हटाने की मांग भी की है, इस बारे में AIMIM प्रमुख ने कहा कि वो (जी किशन रेड्डी) विरोध करते हैं और उनका ये काम है. हमे जो कहना था वो कह दिया है. उन्हें खुश करने के लिए हम कुछ क्यों कहेंगे?
संसद सत्र के पहले दिन छाए अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद, पूरे समय अखिलेश संग रहे, सोनिया भी साथ दिखीं