नई दिल्ली : RSS प्रमुख मोहन भागवत के “इस्लाम को देश में कोई खतरा नहीं है… वाले बयान पर अब सियासत गरमा गई है. जनवरी की सर्दी में मोहन भागवत के इस बयान से सियासी गरमा-गर्मी शुरू हो गई है. जहां अब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने उनपर निशाना साधा है. बयान पर भड़के ओवैसी […]
नई दिल्ली : RSS प्रमुख मोहन भागवत के “इस्लाम को देश में कोई खतरा नहीं है… वाले बयान पर अब सियासत गरमा गई है. जनवरी की सर्दी में मोहन भागवत के इस बयान से सियासी गरमा-गर्मी शुरू हो गई है. जहां अब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने उनपर निशाना साधा है.
ओवैसी ने भागवत के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “मुसलमानों को भारत में रहने या उनके धर्म का पालन करने की अनुमति देने वाले मोहन भागवत कौन होते हैं? अल्लाह ने चाहा इसलिए हम भारतीय हैं. उन्होंने हमारी नागरिकता पर शर्तें लगाने की हिम्मत भी कैसे की? यहां हम अपने विस्वास को “समायोजित” करने या नागपुर में ब्रह्मचारियों के कथित समूह को खुश करने के लिए नहीं हैं.”
इतना ही नहीं असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा, “मोहन का कहना है कि भारत को कोई बाहरी खतरा नहीं है. संघी दशकों से ‘आंतरिक शत्रुओं’ और ‘युद्ध की स्थिति’ को लेकर रो रहे हैं. लोक कल्याण मार्ग में उनके स्वयं के स्वयंसेवक कहते हैं, कोई भी नहीं घुसा.” वह आगे कहते हैं कि चीन के लिए यह ‘चोरी’ और साथी नागरिकों के लिए ‘सीनाजोरी’ है. आखिर ऐसा क्यों? यदि वास्तव में हम युद्ध में हैं तो क्या स्वयंसेवक सरकार 8+ वर्षों से सो रही है?
आगे उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कहा, “पीएम दूसरे देशों के सभी मुस्लिम नेताओं को गले क्यों लगाते हैं, लेकिन अपने देश में एक भी मुस्लिम को गले लगाते नहीं दिखते?” ओवैसी आगे कहते हैं कि RSS की विचारधारा भारत के भविष्य के लिए एक खतरा है. भारतीय असली “आंतरिक शत्रुओं” को जल्दी पहचान लें, उतना ही अच्छा होगा. क्योंकि किसी भी सभ्य समाज में धर्म के नाम पर ऐसी नफरत और कट्टरता को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने आगे कहा कि , “मोहन को हिन्दुओं का प्रतिनिधि किसने चुना? क्या वह 2024 में चुनाव लड़ रहे हैं? यदि ऐसा है तो हम स्वागत करते हैं.”
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार