हैदराबाद/लखनऊ: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. सपा, कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं ने मुख्तार की मौत पर सवाल खड़े कर जांच की मांग की है. इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) के प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी मुख्तार अंसारी […]
हैदराबाद/लखनऊ: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. सपा, कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं ने मुख्तार की मौत पर सवाल खड़े कर जांच की मांग की है. इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) के प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर सवाल खड़े किए हैं.
हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया पर लिखा है, अल्लाह से दुआ है के वो मुख़्तार अंसारी को मग़फ़िरह अदा करें, उनके ख़ानदान और उनके चाहने वालों को सब्र्-ए-जमील अदा करें. ग़ाज़ीपुर की अवाम ने अपने चहीते बेटे और भाई को को खो दिया. मुख़्तार साहब ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया था के उन्हें ज़हर दिया गया था. बावजूद इसके, सरकार ने उनके इलाज पर तवज्जोह नहीं दिया. निंदनीय और अफसोसजनक.
इन्ना लिल्लाही वा इन्ना इलैही रजियून। अल्लाह से दुआ है के वो मुख़्तार अंसारी को मग़फ़िरह अदा करें, उनके ख़ानदान और उनके चाहने वालों को सब्र्-ए-जमील अदा करें। @AfzalAnsariMP @yusufpore ग़ाज़ीपुर की अवाम ने अपने चहीते बेटे और भाई को को खो दिया। मुख़्तार साहब ने प्रशासन पर गंभीर… pic.twitter.com/YJn6uwq2vB
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) March 28, 2024
ओवैसी के साथ ही कई और विपक्षी नेताओं ने मुख्तार की मौत पर सवाल खड़े किए हैं. बिहार के नेता पप्पू यादव ने मुख्तार की मौत को सांस्थानिक हत्या करार दिया है. वहीं, भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ‘रावण’ ने मुख्तार की मौत की जांच कराने की अपील की है. उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट से सीबीआई जांच कराने की मांग की है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने तो यहां तक कह दिया है कि मुख्तार की मौत के बाद अब आजम खान अगली साजिश का शिकार होंगे.
Mukhtar Ansari: अपराध की दुनिया का बॉस था मुख्तार अंसारी, 60 से ऊपर दर्ज थे क्रिमिनल केस