Owaisi की BJP अध्यक्ष को चुनौती बोले- ‘अगर मैं टीपू का नाम लूं तो क्या मुझे मिटा दोगे?’

बेंगलुरु: कर्नाटक के भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कतील का टीपू सुल्तान बयान इस समय विवादों में घिर गया है. अब इस विवादित बयान को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी भाजपा को घेरा है. इस दौरान उन्होंने भाजपा को चुनौती दी कि यदि ‘मैं टीपू सुल्तान का नाम लूंगा तो क्या आप मुझे भी […]

Advertisement
Owaisi की BJP अध्यक्ष को चुनौती बोले-  ‘अगर मैं टीपू का नाम लूं तो क्या मुझे मिटा दोगे?’

Riya Kumari

  • February 16, 2023 8:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु: कर्नाटक के भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कतील का टीपू सुल्तान बयान इस समय विवादों में घिर गया है. अब इस विवादित बयान को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी भाजपा को घेरा है. इस दौरान उन्होंने भाजपा को चुनौती दी कि यदि ‘मैं टीपू सुल्तान का नाम लूंगा तो क्या आप मुझे भी मिटा देंगे?’ इसके अलावा उन्होंने भाजपा अध्यक्ष के बयान को नरसंहार के लिए उकसाने वाला बताया.

क्या बोले ओवैसी?

ओवैसी ने कहा कि कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कतील ने कहा है कि जो टीपू का नाम लेगा, उसे मिटा दिया जाएगा.अब मैं भी टीपू सुल्तान का नाम ले रहा हूं तो क्या करोगे तुम लोग? क्या अब मुझे मारोगे? तुम मुझे मिटा दोगे क्या अगर मैं टीपू का नाम लूंगा? बोलो कर्नाटक में कहां आना है. आगे उन्होंने कहा कि क्या प्रधानमंत्री मोदी इन भाषाओं से सहमत हैं? यह तो MURDER/GENOCIDE के लिए OPEN CALL है. अब क्या मोदी इसपर चुप रहेंगे या अपने कर्नाटक अध्यक्ष पर कोई कार्रवाई करेंगे.गौरतलब है कि भाजपा अध्यक्ष मंगलवार(14 फरवरी) को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे इस दौरान उन्होंने टीपू सुल्तान को लेकर ऐसा कुछ कह दिया जिसपर अब बवाल हो रहा है.

जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी टीपू सुल्तान पर जबरन हजारों लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाती है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने जब लगातार दो बार टीपू सुल्तान जयंती मनाई थी, तब बीजेपी ने इसको लेकर सवाल उठाया था।

हम लोग टीपू के वंशज नहीं हैं- कटील

रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को कोप्पल जिले के येलाबुर्गा में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कटील ने कहा था कि हम भगवान राम और भगवान हनुमान के भक्त हैं। हम भगवान हनुमान की पूजा करते हैं और नमन करते हैं। हम टीपू के वंशज नहीं है। आओ टीपू के वंशजों को हम वापस घर भेज दें।

अनुयायियों को जिंदा नहीं रहना चाहिए

कर्नाटक बीजेपी प्रमुख ने कहा कि मैं यहां मौजूद लोगों से पूछता हूं कि आप भगवान हनुमान की पूजा करते हैं या टीपू की? तो फिर जो टीपू के कट्टर अनुयायी है, क्या उन्हें आप जंगल भेज देंगे? मैं एक चुनौती दे रहा हूं। जो टीपू के कट्टर अनुयायी हैं, उन्हें इस उपजाऊ भूमि पर जिंदा नहीं रहना चाहिए।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement