कश्मीरी पंडितों की हत्या और हमले पर क्या बोले ओवैसी?

श्रीनगर, कश्मीर में हो रहे हमलों और कश्मीरी पंडितों के पलायन को लेकर अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद के लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है. कश्मीरी पंडितों पर हो रहे हमलों को लेकर ओवैसी ने भाजपा को निशाने पर लिया है. ट्वीट कर कही ये बात ओवैसी […]

Advertisement
कश्मीरी पंडितों की हत्या और हमले पर क्या बोले ओवैसी?

Riya Kumari

  • June 2, 2022 6:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

श्रीनगर, कश्मीर में हो रहे हमलों और कश्मीरी पंडितों के पलायन को लेकर अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद के लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है. कश्मीरी पंडितों पर हो रहे हमलों को लेकर ओवैसी ने भाजपा को निशाने पर लिया है.

ट्वीट कर कही ये बात

ओवैसी ने कश्मीरी पंडितों से जुड़े एक वीडियो को ट्वीट किया है और लिखा, ”घाटी में कश्मीरी पंडितों का पलायन अब भी जारी है. प्रधानमंत्री इस स्थिति के लिए ख़ुद ज़िम्मेदार हैं. पीएम की सरकार ने 1989 की ग़लतियों को फिर दोहराया है. एक ओर जहां घाटी के नेताओं के पास कोई भी वैधता नहीं है दूसरी ओर पीएम फिल्म की प्रमोशन में लगे हैं.

1987 के विधानसभा चुनाव में हुई धांधली

अपने इस ट्वीट में ओवैसी आगे लिखते हैं, “साल 1987 में किस तरह विधानसभा चुनाव में धांधली हुई. नए परिसीमन में निर्वाचन क्षेत्रों को बदला गया है. उन्होंने आगे कहा, भाजपा ने कश्मीरी पंडितों को केवल वोट के लिए गिरफ्तार किया है. भाजपा में सिर्फ़ तब ही पंडितों की बात होती हैं, जब कश्मीर में हुए उनके दंगों के इतिहास पर सवाल उठाए जाते है. बीजेपी के लिए पंडितों का केवल यही मतलब है, कोई और मतलब नहीं है.”

कश्मीर के हालात चिंताजनक हैं

कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग पर गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ.फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर के हालात चिंताजनक हैं. यहां हिंदुओं की भी हत्या हो रही है और मुसलमानों को भी निशाना बनाया जा रहा है. इससे पता चलता है कि कश्मीर के हालात कैसे हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर यह संकट की स्थिति है. इससे निपटने के लिए केंद्र सरकार को सभी राजनीतिक दलों को बुलाना चाहिए. स्थिति से निपटने का एक तरीका खोजें, जो प्रभावी हो। लोगों का दिल जीतने से फर्क पड़ेगा.

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement