श्रीनगर, कश्मीर में हो रहे हमलों और कश्मीरी पंडितों के पलायन को लेकर अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद के लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है. कश्मीरी पंडितों पर हो रहे हमलों को लेकर ओवैसी ने भाजपा को निशाने पर लिया है.
ओवैसी ने कश्मीरी पंडितों से जुड़े एक वीडियो को ट्वीट किया है और लिखा, ”घाटी में कश्मीरी पंडितों का पलायन अब भी जारी है. प्रधानमंत्री इस स्थिति के लिए ख़ुद ज़िम्मेदार हैं. पीएम की सरकार ने 1989 की ग़लतियों को फिर दोहराया है. एक ओर जहां घाटी के नेताओं के पास कोई भी वैधता नहीं है दूसरी ओर पीएम फिल्म की प्रमोशन में लगे हैं.
अपने इस ट्वीट में ओवैसी आगे लिखते हैं, “साल 1987 में किस तरह विधानसभा चुनाव में धांधली हुई. नए परिसीमन में निर्वाचन क्षेत्रों को बदला गया है. उन्होंने आगे कहा, भाजपा ने कश्मीरी पंडितों को केवल वोट के लिए गिरफ्तार किया है. भाजपा में सिर्फ़ तब ही पंडितों की बात होती हैं, जब कश्मीर में हुए उनके दंगों के इतिहास पर सवाल उठाए जाते है. बीजेपी के लिए पंडितों का केवल यही मतलब है, कोई और मतलब नहीं है.”
कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग पर गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ.फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर के हालात चिंताजनक हैं. यहां हिंदुओं की भी हत्या हो रही है और मुसलमानों को भी निशाना बनाया जा रहा है. इससे पता चलता है कि कश्मीर के हालात कैसे हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर यह संकट की स्थिति है. इससे निपटने के लिए केंद्र सरकार को सभी राजनीतिक दलों को बुलाना चाहिए. स्थिति से निपटने का एक तरीका खोजें, जो प्रभावी हो। लोगों का दिल जीतने से फर्क पड़ेगा.
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…