PM मोदी और शरद पवार की तस्वीर पर आगबबूला हुए ओवैसी, बताया पाखंड

नई दिल्ली: मंगलवार को पुणे में NCP प्रमुख शरद पवार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ही मंच पर दिखाई दिए. ये नज़ारा लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में दिखाई दिया जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष के दोनों दिग्गज नेता एक मंच पर साथ आए. शरद पवार और पीएम मोदी उस समय एक साथ दिखाई दिए […]

Advertisement
PM मोदी और शरद पवार की तस्वीर पर आगबबूला हुए ओवैसी, बताया पाखंड

Riya Kumari

  • August 1, 2023 7:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: मंगलवार को पुणे में NCP प्रमुख शरद पवार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ही मंच पर दिखाई दिए. ये नज़ारा लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में दिखाई दिया जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष के दोनों दिग्गज नेता एक मंच पर साथ आए. शरद पवार और पीएम मोदी उस समय एक साथ दिखाई दिए हैं जब अगले साल लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. सभी प्रमुख विपक्षी दल एक साथ आ गए हैं जिसके बाद शरद पवार का पीएम मोदी का दिखना स्वाभाविक रूप से खलबली मचा रहा है.

AIMIM चीफ का हमला

शरद पवार और पीएम मोदी के साथ दिखने को AIMIM के प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाखंड करार दिया है. ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ये कैसा पाखंड है. लोकसभा में एनसीपी और अन्य विपक्षी दल मणिपुर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और शरद पवार पुणे में खुशी-खुशी पीएम मोदी के साथ-साथ मंच साझा कर रहे हैं. यह क्या पाखंड है? AIMIM चीफ ने आगे लिखा, सदन में बीजेपी ख़ुशी-ख़ुशी बिना चर्चा के बिल पास करा रही है

गौरतलब है कि साल 1983 में मंदिर ट्रस्ट ने लोकमान्य तिलक की विरासत का सम्मान करने के लिए इस पुरस्कार की शुरुआत की थी. इस साल ये सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया गया है. इसी सम्मान समारोह में शरद पवार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ही मंच पर दिखाई दिए जिसपर अब विपक्षी दल जमकर हमला कर रहे हैं.

सम्मान हासिल करने वाले 4वें व्यक्ति होंगे

बता दें कि लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि के अवसर पर तिलक स्मारक प्रति वर्ष एक अगस्त को यह पुरस्कार प्रदान करता है. राष्ट्र की प्रगति और विकास में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को यह पुरस्कार दिया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मान को हासिल करने वाले 41वें व्यक्ति होंगे. तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट ने सम्मान समारोह में एनसीपी प्रमुख शरद पवार को बतौर मुख्यमंत्री अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है.

Advertisement