नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को होली के दौरान मस्जिद ढकने और मुस्लिमों के घर में रहने पर सवाल उठाया है। उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम भागेंगे नहीं क्योंकि हम कायर नहीं है। जो लोग पाकिस्तान भाग गए वो डरपोक थे।
कायर नहीं है हम
तेलंगाना के हैदराबाद में चौक-ए-मस्जिद में एक सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि अगर डर लगता है तो धार में रहो। नमाज मत पढ़ो। घर के अंदर रहो। वो कहते हैं कि जैसे हमने आपकी मस्जिदों को ढक दिया है, वैसे ही खुद को भी ढक लेना चाहिए। ओवैसी ने कहा कि जो लोग पाकिस्तान चले गए वो कायर थे। हम भागेंगे नहीं क्योंकि कायर नहीं है। एक मुख्यमंत्री कहते हैं कि जुमा की नमाज घर पर पढ़ी जा सकती है।
योगी हमें बताएँगे अब
योगी पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि वो कौन होते हैं हमें ये बताने वाले कि हम क्या करें और क्या नहीं? बता दें कि उत्तर प्रदेश के संभल CO अनुज चौधरी ने कहा कि जिन लोगों को रंगों से दिक्कत है, उन्हें घर पर रहना चाहिए। जुमा का नमाज साल में 52 बार आता है जबकि होली साल में एक बार। सीएम योगी ने अनुज चौधरी के बयान पर उनका समर्थन दिया था। यूपी के कई मस्जिदों को होली पर तिरपाल से ढक दिया गया था, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
पाकिस्तानी सेना का ट्रेन हाईजैक में मा 9 महीने बाद अंतरिक्ष से धरती पर लौटेगी सुनीता विलियम्स, मस्क ने भेजा रॉकेट, बस कुछ दिन और…
रे गये सैनिकों पर U Turn, बोली BLA ने 18 सैनिकों को मार डाला!