Advertisement

नेमप्लेट विवाद को लेकर योगी सरकार पर भड़के ओवैसी, कहा- खुले तौर पर…

हैदराबाद/लखनऊ: यूपी में योगी सरकार के कांवड़ मार्गों पर दुकानों पर ‘नेम-प्लेट’ लगाने के निर्देश पर हैदराबाद सांसद और AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए हैं. उन्होंने कहा है कि इस तरह के फैसलों से छुआ-छूत को बढ़ावा मिलता है. योगी सरकार ने यह फैसला किस आधार पर लिया? उत्तर प्रदेश में खुले तौर पर […]

Advertisement
नेमप्लेट विवाद को लेकर योगी सरकार पर भड़के ओवैसी, कहा- खुले तौर पर…
  • July 21, 2024 6:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

हैदराबाद/लखनऊ: यूपी में योगी सरकार के कांवड़ मार्गों पर दुकानों पर ‘नेम-प्लेट’ लगाने के निर्देश पर हैदराबाद सांसद और AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए हैं. उन्होंने कहा है कि इस तरह के फैसलों से छुआ-छूत को बढ़ावा मिलता है. योगी सरकार ने यह फैसला किस आधार पर लिया? उत्तर प्रदेश में खुले तौर पर भेदभाव हो रहा है.

एनडीए में भी शुरू हुआ विरोध

बता दें कि योगी आदित्यनाथ सरकार के फैसले को लेकर एनडीए में भी विरोध शुरू हो गया है. केंद्रीय मंत्री और आरएलडी पार्टी के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने योगी सरकार के कांवड़ रूट पर दुकानदारों के नामों को लिखने वाले आदेश पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार ने यह फैसला सोच-समझकर नहीं लिया है.

ये नेता भी कर चुके हैं विरोध

बता दें कि जयंत चौधरी के अलावा एनडीए में शामिल कई नेता योगी सरकार के नेमप्लेट वाले फैसले की आलोचना कर चुके हैं. बिहार की लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के मुखिया और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी यूपी सरकार के फैसले की आलोचना कर चुके हैं. उनके साथ ही जनता दल (यूनाइटेड) नेता केसी त्यागी ने भी इस मुद्दे पर निशाना साधता है. उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार से इस मामले पर पुनर्विचार करने की अपील की है.

यह भी पढ़ें-

यूपी में सीएम योगी ने चला ब्रह्मास्त्र… अब उप-चुनाव में भाजपा की जीत तय समझो!

Advertisement