Advertisement

भाजपा विधायक के बयान पर भड़के ओवैसी, कहा- हमसे राजनीतिक लड़ाई लड़ो, लेकिन इस तरह नहीं..

  हैदराबाद। पैगम्बर मोहम्मद पर तेलांगाना से विधायक टी राजा द्वारा दिए गए विवादित बयान के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर बीजेपी विधायक टी राजा को हैदराबाद सिटी टास्कफोर्स और शाहीनयथगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इसी बीच अब बीजेपी विधायक की टिप्पणी पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन […]

Advertisement
भाजपा विधायक के बयान पर भड़के ओवैसी, कहा- हमसे राजनीतिक लड़ाई लड़ो, लेकिन इस तरह नहीं..
  • August 23, 2022 2:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

हैदराबाद। पैगम्बर मोहम्मद पर तेलांगाना से विधायक टी राजा द्वारा दिए गए विवादित बयान के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर बीजेपी विधायक टी राजा को हैदराबाद सिटी टास्कफोर्स और शाहीनयथगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इसी बीच अब बीजेपी विधायक की टिप्पणी पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है।

ओवैसी ने दी प्रतिक्रिया

बता दें कि सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि बीजेपी मुस्लिमों और पैगंबर मोहम्मद से नफरत करती है। ओवैसी ने आगे कहा कि, मैं भाजपा विधायक के बयान की कड़ी निंदा करता हूं, ये लोग हैदराबाद में शांति कायम होते नहीं देखना चाहते। उन्होंने कहा कि ये लोग भारत के सामाजिक ताने-बाने को खत्म करना चाहते हैं।

हमसे राजनीतिक लड़ाई लड़ो- ओवैसी

गौरतलब है कि भाजपा विधायक द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए बयान को लेकर ओवैसी ने कहा कि, भाजपा हमसे राजनीतिक लड़ाई जरूर लड़े, लेकिन इस तरह से नहीं। उन्होंने आगे कहा कि, अगर पीएम मोदी और भाजपा इस तरह के बयानों का समर्थन नहीं करती है, तो उन्हें इस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रतिक्रिया देनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने ‘सर तन से जुदा’ नारे की भी आलोचना करते हुए कहा, किसी को कानून को अपने हाथों में लेने का कोई अधिकार नहीं है।

विधायक ने सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो

वहीं, बीजेपी विधायक राजा सिंह ने कॉमेडियन फारूकी के शो होने से पहने ही बोल दिया था कि अगर तेलंगाना सरकार और हैदराबाद पुलिस मुनव्वर फारूकी का शो होने की इजाजत देगी तो वो विवादित टिपप्णी देंगे. राजा सिंह का यह आरोप है कि मुनव्वर फारूकी अपने शो में हिंदू देवी-देवताओं पर कथित विवदित टिप्पणी करते हैं. यही वजह है कि उन्होंने पैगम्बर के खिलाफ विवादित टिप्पणी की है. राजा ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके विवादित बात कही है.

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

Advertisement