अतीक-अशरफ की हत्या पर भड़के ओवैसी, CM योगी से मांगा इस्तीफा, कहा- हर भारतीय गैर-महफूज महसूस कर रहा है

प्रयागराज/हैदराबाद। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। टीवी कैमरे के सामने हुए इस हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इसे लेकर विपक्षी नेता योगी सरकार पर हमलावर हैं। इस बीच AIMIM पार्टी प्रमुख और […]

Advertisement
अतीक-अशरफ की हत्या पर भड़के ओवैसी, CM योगी से मांगा इस्तीफा, कहा- हर भारतीय गैर-महफूज महसूस कर रहा है

Vaibhav Mishra

  • April 16, 2023 9:24 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

प्रयागराज/हैदराबाद। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। टीवी कैमरे के सामने हुए इस हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इसे लेकर विपक्षी नेता योगी सरकार पर हमलावर हैं। इस बीच AIMIM पार्टी प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यूपी की योगी और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि अतीक और अशरफ की पुलिस सुरक्षा में हत्या यूपी सरकार की नाकामी है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।

बंदूक के दम पर चल रही है बीजेपी सरकार

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं तो शुरू से कह रहा था कि उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार कानून के अनुसार नहीं बल्कि बंदूक के दम पर चल रही है। हम सब लगातार इसी बात को दोहरा रहे थे, लेकिन सबको लगता था कि हम हवा हवाई बातें कर रहे हैं। ऐसे हत्याकांड से लोगों का संविधान में विश्वास कम होगा। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वो कम होगी।

सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो इसकी जांच

हैदराबाद सांसद ने आगे कहा कि इस घटना की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक कमेटी बननी चाहिए। मैं सर्वोच्च न्यायालय से गुजारिश करता हूं कि वह स्वत: इसका संज्ञान ले और इसकी एक समय-सीमा के अंदर जांच हो। ओवैसी ने कहा कि जांच कमेटी में उत्तर प्रदेश का कोई भी अधिकारी नहीं होना चाहिए क्योंकि उनकी ही मौजूदगी में अतीक और अशरफ की हत्या हुई है।

एनकाउंटर का जश्न मनाने वालों डूब मरो सब

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आप गोली मारकर धार्मिक नारा क्यों लगा रहे हैं? इनकों हम आतंकवादी नहीं कहेंगे तो क्या देशभक्त कहेंगे? क्या भाजपा वाले इन्हें भी फूल का हार पहनाएंगे। जो लोग असद के एनकाउंटर का जश्न मना रहे थे, शर्म से डूब मरो तुम सब लोग।

नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दें योगी

ओवैसी ने कहा कि कल जो हत्या हुई है उसकी जिम्मेजारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की है। अगर उनके अंदर संवैधानिक नैतिकता जिंदा है तो उन्हें तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। AIMIM प्रमुख ने कहा कि संविधान के मुताबिक उन सभी पुलिस वालों को नौकरी से निकाल देना चाहिए जो अतीक और अशरफ को सुरक्षा देने में विफल साबित हुए हैं।

हर नागरिक गैर-महफूज महसूस कर रहा है

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम देश के पीएम से पूछना चाहते हैं कि आप कुछ बोलेंगे या नहीं? पीएम भाषण देते हैं कि मेरी सुपारी ली गई है। अब आप बताइए कि जहां से आप सांसद हैं, उस प्रदेश में आज क्या हो रहा है। भारत का हर नागरिक शनिवार को प्रयागराज में हुई घटना के बाद से गैर-महफूज और कमजोर महसूस कर रहा है।

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव

Advertisement