प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को झारखंड के रांची से आयुष्मान भारत योजना लॉन्च की थी. सोमवार शाम तक 1,000 से ज्यादा लोग इस योजना के तहत मुफ्त इलाज करा चुके हैं. इन लाभार्थियों में सबसे ज्यादा लोग छत्तीसगढ़, हरियाणा, झारखंड, असम और मध्य प्रदेश के हैं.
नई दिल्लीः रविवार को झारखंड के रांची से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च की गई आयुष्मान भारत योजना के तहत सोमवार की शाम तक एक हजार से अधिक गरीब लोग मुफ्त और कैशलेस इलाज का लाभ उठा चुके हैं. सूत्रों के अनुसार इन लाभार्थियों में सबसे ज्यादा लोग छत्तीसगढ़, हरियाणा, झारखंड, असम और मध्य प्रदेश के हैं. बता दें कि इस योजना के लॉन्च होने के 90 मिनट के अंदर ही झारखंड में एक बच्ची का जन्म इस योजमा के तहत हुआ. जिस पर स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि योजना की पहली लाभार्थी के रूप मेंं एक लक्ष्मी का जन्म शुभ संकेत है और आशा है कि 50 करोड़ गरीब लोगोंं के लिए महंगे इलाज को भी सुलभ करने में सफल होगा.
प्रधानमंत्री के इस योजना के लॉन्च के कुछ घंटो में ही करीब चार मरीज विभिन्न इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुए. बता दें कि इस योजना के तहत 10 करोड़ परिवारों के हर एक व्यक्ति को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा. योजना को लोगों तक आसानी से पहुंचाने के लिए इसकी वेबसाइट और टोल फ्री नंबर लॉन्च किया जा चुका है. जिसकी मदद से कोई भी जान सकता है कि उसका परिवार लाभार्थियों में शामिल है कि नहीं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि वेबसाइट पर जाकर आयुष्मान योजना से जुड़ी सारी जानकारी हासिल की जा सकती है. इस पर लॉग इन करने पर आपको मोबाइल नंबर देना होगा जिस पर आए पिन भरने के साथ ही वेबसाइट पर आपको सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- कैंसर, दिल की बीमारी, किडनी, लीवर और डायबिटीज जैसी 1300 बीमारियां कवर करेगी PM नरेंद्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना