पटना। बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। सेना की इस नई शॉर्ट टर्म भर्ती योजना के खिलाफ युवाओं का हिंसक प्रदर्शन राज्य के हर हिस्से में देखा जा रहा है। इसी बीच खबर सामने आई है कि बेतिया में बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल के के आवास पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस हमले में कई पुलिसकर्मियों को चोट आई है।
इससे पहले सुबह बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी का बेतिया स्थित आवास पर अग्निपथ का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने हमला किया है। बताया जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री के आवास पर खड़ी गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की गई है और आवास को भारी नुकसान पहुंचाया गया है।
अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार में लगातार तीन दिन से चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। आरजेडी ने ट्वीट कर लिखा कि अभी अग्निवीर की भर्ती शुरू भी नहीं हुई है कि खुशी में अग्निवीरों ने नवादा,बिहार के भाजपा कार्यालय में आग लगा दी। खेदजनक! अग्निवीरों में इतनी आग है इसका अंदाजा तो अग्निपथ योजना के निर्माताओं को भी नहीं होगा।
बता दें कि सेना में नई भर्ती स्कीम ‘अग्निपथ’ के खिलाफ पूरे देश में लगातार तीसरे दिन उग्र प्रदर्शन हो रहा है। सबसे ज्यादा विरोध की आग बिहार में देखने को मिल रही है। जहां पर आज प्रदर्शनकारियों ने समस्तीपुर जिलें में जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी। जिससे रेल की दो डिब्बें जलकर खाक हो गए। दूसरी तरफ बिहार से सटे यूपी के जिले बलिया में भी युवाओं के तोड़फोड़ और पथराव की खबरें सामने आ रही है।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…