नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी हो रही है, जिसका असर दिल्ली-NCR में भी पड़ रहा है। बता दें , दिल्ली में तापमान में 2-3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का दौर फिर से शुरू होने वाला है। जानकारी के मुताबिक , IMD ने आने वाले 7 दिनों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है । मौसम विभाग ने आज का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तो वहीं अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है।
IMD की रिपोर्ट के मुताबिक , दिल्ली के आयानगर और रिज में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री के आसपास रहने के आसार है। बता दें , अधिकतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस हो सकता है। मिली जनकरी के अनुसार , 16 जनवरी को औसत न्यूनतम तापमान 5 डिग्री जबकि अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस होगा । इन सब के अलावा 17 जनवरी को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री जबकि अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस और 18 जनवरी को न्यूनतम 4 और अधिकतम 18 डिग्री रहने की संभावना है। गौरतलब है कि , हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार और पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में तापमान 7 से 10 डिग्री दर्ज किया गया है ।
IMD की रिपोर्ट के मुताबिक , अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने के आसार नज़र आ रहे है। बता दें , अगले 3 दिनों में मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। इसी बीच पूर्वी भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार , एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 18 जनवरी की रात से हिमालयी क्षेत्र को भी प्रभावित करेगा, जिसके चलते जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में हल्की बारिश भी हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 16 से 18 जनवरी के बीच शीतलहर का प्रकोप बढ़ सकता है। गौरतलब है कि , 15 से 18 जनवरी के बीच राजस्थान के कुछ इलाकों और 16-17 जनवरी को पंजाब और हरियाणा में तेज शीतलहर चल सकती है। जानकारी के अनुसार , पश्चिमी उत्तर प्रदेश 17 से 18 जनवरी के बीच शीतलहर की चपेट में आ सकता है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…