गूगल की रिमूव वीडियो लिस्ट में अगला नंबर आपका हो सकता है, जाने …

नई दिल्ली: आज के समय में यूट्यूब वीडियोज् से कौन बचा हुआ है. क्या आप भी यूट्यूब वीडियोज् बनाते हैं तो अब आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा, ऐसे में अगर आप ध्यान नहीं रखेंगे तो गूगल आपकी यूट्यूब वीडियोज् को हटा देगा । जिसका आपको नुकसान भी हो सकता है. आज के […]

Advertisement
गूगल की रिमूव वीडियो लिस्ट में अगला नंबर आपका हो सकता है, जाने …

Sachin Kumar

  • October 19, 2023 4:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: आज के समय में यूट्यूब वीडियोज् से कौन बचा हुआ है. क्या आप भी यूट्यूब वीडियोज् बनाते हैं तो अब आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा, ऐसे में अगर आप ध्यान नहीं रखेंगे तो गूगल आपकी यूट्यूब वीडियोज् को हटा देगा । जिसका आपको नुकसान भी हो सकता है. आज के बदलते दौर में काफी लोग यूट्यूब वीडियोज् बनाकर अच्छी कमाई कर रहे हैं, लेकिन अगर ऐसे में कोई भी यूजर यूट्यूब के नियमों का पालन नहीं करेगा तो गूगल की अदालत से वह बरी नहीं हो पाएगा। गूगल के एक्शन में आने से वह उन अकाउंट्स और वीडियो का अपने प्लेटफार्म से सफाया कर रहा है, जो नियमों और शर्तों का पालन नहीं करते.

बता दें अभी हाल ही में गूगल ने X (ट्विटर) पर पोस्ट में कहा की पिछले 3 महीने में 20 लाख से अधिक वीडियो को हटाया गया है, अगर आप भी यूट्यूब के लिए वीडियो बनाते हैं तो आपको सावधानी रखने की आवश्यकता है, आपकी एक गलती आपके लिए बहुत भरी पड़ सकती है.

पहले हटाए गए हैं वीडियोज

बता दें इसी साल 2023 में जनवरी से मार्च के बीच 19 लाख से ज्यादा वीडियो को यूट्यूब नियमों का उल्लंघन करने के कारण हटाया गया है, इसी समय वैश्विक स्तर पर लगभग 6 लाख 48 हजार के करीब वीडियोज् को हटाया गया है.

अगर आप भी यूट्यूब वीडियोज् बनाते हैं तो आपको वीडियो बनाते समय और अपलोड करते वक्त आपको यूट्यूब की पॉलिसी को ध्यान रखना होगा।

स्कैम को रोकने के लिए गूगल का एक्शन

गूगल सिर्फ नियमों का पालन न करने वालों की वीडियो हटाने का ही काम नहीं कर रहा है बल्कि गूगल का फोकस दुनिया भर में फैल रहे स्कैम मामले को कम करना है, इसी के साथ गूगल लोगों को स्कैम से बचाने के लिए कई नए कदम उठा रहा है.

गूगल ने अपनी एक पोस्ट में दावा किया की उसने एक साल के अंदर गूगल पे पर लगभग 12 हजार करोड़ के स्कैम को रोका है. इसी के साथ गूगल ने कहा इस संदिग्ध ट्रांजेक्शन के दौरान हमने लोगो के पास अलर्ट भेजा जिसके कारण स्कैम को सही समय पर रोका गया।

Advertisement