हमारा फैसला अटल… BSP का किसी के साथ नहीं होगा गठबंधन, मायावती ने साफ की तस्वीर

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) आगामी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी या फिर किसी गठबंधन के साथ इसको लेकर सियासी गलियारों में तमाम तरह की चर्चाएं जोरो पर हैं. इस बीच आज, शनिवार को बसपा प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर सारी अटकलों पर विराम लगा दिया है. मायावती ने एक बार […]

Advertisement
हमारा फैसला अटल… BSP का किसी के साथ नहीं होगा गठबंधन, मायावती ने साफ की तस्वीर

Vaibhav Mishra

  • March 9, 2024 6:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) आगामी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी या फिर किसी गठबंधन के साथ इसको लेकर सियासी गलियारों में तमाम तरह की चर्चाएं जोरो पर हैं. इस बीच आज, शनिवार को बसपा प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर सारी अटकलों पर विराम लगा दिया है. मायावती ने एक बार फिर से साफ किया है कि बसपा अपने दम पर ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी.

मायावती ने क्या कहा?

बसपा प्रमुख मायावती ने एक्स पर लिखा है, बीएसपी देश में लोकसभा का आमचुनाव अकेले अपने बलबूते पर पूरी तैयारी व दमदारी के साथ लड़ रही है. ऐसे में चुनावी गठबंधन या तीसरा मोर्चा आदि बनाने की अफवाह फैलाना यह घोर फेक व गलत न्यूज़ है. मीडिया ऐसी शरारतपूर्ण खबरें देकर अपनी विश्वसनीयता न खोए. लोग भी सावधान रहें.

विरोधी बैचेन लग रहे हैं

मायावती ने आगे लिखा है, यूपी में बीएसपी की काफी मज़बूती के साथ अकेले चुनाव लड़ने के कारण विरोधी लोग काफी बैचेन लगते हैं. इसीलिए ये आए दिन किस्म-किस्म की अफवाहें फैलाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास करते रहते हैं. किन्तु बहुजन समाज के हित में बीएसपी का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल है.

यह भी पढ़ें-

BSP Candidates List: बसपा कैंडिडेट्स की लिस्ट 15 मार्च को हो सकती है जारी, मायावती के पास पहुंचे ये नाम

Tags

Advertisement