• होम
  • देश-प्रदेश
  • OSD Lokesh Sharma: गहलोत ने पार्टी के साथ किया धोखा, राजस्थान में CM के OSD ने लगाए आरोप

OSD Lokesh Sharma: गहलोत ने पार्टी के साथ किया धोखा, राजस्थान में CM के OSD ने लगाए आरोप

जयपुर: राजस्थान में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी के नेताओं में खलबली मची हुई है। एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरु हो गया है। इस बीच सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा (OSD Lokesh Sharma) ने उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं। लोकेश का कहना है कि अशोक गहलोत ने पार्टी से धोखा […]

OSD Lokesh Sharma: गहलोत ने पार्टी के साथ किया धोखा, राजस्थान में CM के OSD ने लगाए आरोप
inkhbar News
  • December 4, 2023 9:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

जयपुर: राजस्थान में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी के नेताओं में खलबली मची हुई है। एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरु हो गया है। इस बीच सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा (OSD Lokesh Sharma) ने उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं। लोकेश का कहना है कि अशोक गहलोत ने पार्टी से धोखा किया है। लोकेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए यह आरोप लगाया है।

यह लिखा लोकेश शर्मा ने-

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा (OSD Lokesh Sharma) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा है कि वे नतीजों से आहत हुए हैं, पर अचंभित नहीं हैं। लोकेश ने आगे लिखा है कि सीएम गहलोत कभी किसी तरह का बदलाव नहीं चाहते थे। राजस्थान में हुई यह हार कांग्रेस पार्टी की नहीं बल्कि अशोक गहलोत की हार है। उन्होंने गहलोत पर आरोप लगाया कि वे केवल पार्टी से लेते रहे हैं, लेकिन कभी पार्टी की सत्ता में वापसी नहीं करवा पाए हैं।

गहलोत पर लगाया पार्टी से धोखा का आरोप

लोकेश शर्मा ने सीएम गहलोत पर आरोप लगाया है कि उनकी वजह से पार्टी चुनाव हार गई। ओएसडी लोकेश का कहना है कि कांग्रेस ने सीएम गहलोत पर भरोसा कर उन्हें चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी थी, पर चुनाव में गहलोत का अनुभव किसी काम नहीं आया। आगे अपनी पोस्ट में लोकेश ने यह तक कह दिया है कि सीएम गहलोत ने पार्टी आलाकमान के साथ धोखा किया है। उन्हें सही फीडबैक नहीं दी है और अपनी मनमर्जी चलाते रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गहलोत अपने पसंदीदा प्रत्याशियों को टिकट दिलवाने की जिद करते थे, ये जानते हुए भी कि वे हारेंगे। लोकेश ने आगे कहा कि उन्होंने कई बार सीएम गहलोत को आगाह भी किया पर सीएम ने उनकी नहीं सुनी।

यह भी पढ़ें: Baba Balaknath: राजस्थान में एक और योगी, कौन है बाबा बालकनाथ जो सीएम पद की दावेदारी कर रहे?

राजस्थान का ग्राउंड रिपोर्ट भी दिया- लोकेश

आगे लोकेश (OSD Lokesh Sharma) लिखते हैं कि उन्होंने राजस्थान की ग्राउंड रिपोर्ट सीएम को लाकर दी और खुद भी चुनाव लड़ने का प्रस्ताव रखा, पर गहलोत ने नया प्रयोग नहीं किया और न ही कोई सुधारात्मक कदम उठाए। आखिर में लोकेश ने लिखा कि 25 सितंबर की घटना भी पूरी तरह से प्रायोजित थी जब साएम गहलोत ने पार्टी के आलाकमान के आदेशों को नहीं माना। बता दें कि 25 सितंबर को गहलोत के विधायकों ने उनसे बगावत कर दी थी।