• होम
  • देश-प्रदेश
  • Azadi ka Amrit Mahotsav: राष्ट्रपति भवन में फिटनेस रन कार्यक्रम का आयोजन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिखाई हरी झंडी

Azadi ka Amrit Mahotsav: राष्ट्रपति भवन में फिटनेस रन कार्यक्रम का आयोजन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिखाई हरी झंडी

Azadi ka Amrit Mahotsav: नई दिल्ली, आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम (Azadi ka Amrit Mahotsav) के तहत रविवार को राष्ट्रपति भवन में फिटनेस रन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और देश की प्रथम महिला नागरिक सविता कोविंद ने हिस्सा लिया. राष्ट्रपति सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों की इस फिटनेस रन […]

Azadi ka Amrit Mahotsav
inkhbar News
  • March 6, 2022 3:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Azadi ka Amrit Mahotsav:

नई दिल्ली, आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम (Azadi ka Amrit Mahotsav) के तहत रविवार को राष्ट्रपति भवन में फिटनेस रन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और देश की प्रथम महिला नागरिक सविता कोविंद ने हिस्सा लिया. राष्ट्रपति सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों की इस फिटनेस रन को राष्ट्रपति कोविंद ने हरी झंडी दिखाई. राष्ट्रपति ने खुद भी इस दौड़ में भाग लेकर अधिकारियों के साथ दौड़ लगाई।

राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट कर दी कार्यक्रम की जानकारी

फिटनेस कार्यक्रम की जानकारी राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल ने दी. राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट कर बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव काल में आज राष्ट्रपति भवन ने एक फिटनेस रन कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राष्ट्रपति सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

गौरतलब है कि भारत सरकार देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) का आयोजन कर रही है. इस कार्यक्रम का मकसद युवाओं को अतीत को गौरव से जोड़ना का और इतिहास को फिर से देखने का मौका देना और भारत की एक देश के रूप में अब तक की यात्रा का जश्न मनाना है।

 

यह भी पढ़ें

Amritsar: बीएसफ मेस में कांस्टेबल कट्टपा की फायरिंग में 4 जवानों की मौत, 10 घायल

Friendship Sex with Fake ID on Matrimonial Website : मेट्रोमोनियल साइट पर दोस्ती, फिर लव, सेक्स और धोखा