नई दिल्ली, आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम (Azadi ka Amrit Mahotsav) के तहत रविवार को राष्ट्रपति भवन में फिटनेस रन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और देश की प्रथम महिला नागरिक सविता कोविंद ने हिस्सा लिया. राष्ट्रपति सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों की इस फिटनेस रन को राष्ट्रपति कोविंद ने हरी झंडी दिखाई. राष्ट्रपति ने खुद भी इस दौड़ में भाग लेकर अधिकारियों के साथ दौड़ लगाई।
फिटनेस कार्यक्रम की जानकारी राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल ने दी. राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट कर बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव काल में आज राष्ट्रपति भवन ने एक फिटनेस रन कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राष्ट्रपति सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
President Ram Nath Kovind and the First Lady, Smt Savita Kovind flagged off a fitness run at Rashtrapati Bhavan today as part of the Azadi ka Amrit Mahotsav celebrations. Along with the President, senior officials and staff of the President’s Secretariat participated in the run. pic.twitter.com/UR5Gj4DRlc
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 6, 2022
गौरतलब है कि भारत सरकार देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) का आयोजन कर रही है. इस कार्यक्रम का मकसद युवाओं को अतीत को गौरव से जोड़ना का और इतिहास को फिर से देखने का मौका देना और भारत की एक देश के रूप में अब तक की यात्रा का जश्न मनाना है।