दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा: आयोजक प्रेम शर्मा ने दिल्ली पुलिस पर उठाए सवाल, लगाए ये गंभीर आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस ने अब बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के जुलूस के दो आयोजकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस का आरोप है कि बिना इजाजत हनुमान जयंती के मौके पर जुलूस निकाला गया. बिना अनुमति शोभायात्रा निकालने […]

Advertisement
दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा: आयोजक प्रेम शर्मा ने दिल्ली पुलिस पर उठाए सवाल, लगाए ये गंभीर आरोप

Pravesh Chouhan

  • April 19, 2022 3:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस ने अब बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के जुलूस के दो आयोजकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस का आरोप है कि बिना इजाजत हनुमान जयंती के मौके पर जुलूस निकाला गया.

बिना अनुमति शोभायात्रा निकालने का आरोप

जानकारी के मुताबिक 15 अप्रैल को प्रेम शर्मा और ब्रह्म प्रकाश ने शोभायात्रा निकालने की इजाजत मांगी थी. इस पर पुलिस ने कहा कि इस तरह के जुलूस के लिए इलाके के डीसीपी से अनुमति लेना जरूरी है. इसके बाद अगले दिन बिना अनुमति के लोगों को इकट्ठा किया गया और फिर बिना अनुमति के अपनी मर्जी से शोभायात्रा निकाला गई.

प्रेम शर्मा ने आरोपों पर सफाई दी

आरोपों पर सफाई देते हुए यात्रा के आयोजक प्रेम शर्मा ने कहा कि हमने जुलूस के लिए दोनों थानों से अनुमति ली थी, इसके बावजूद अगर ऐसा हुआ है तो इसकी तह तक जाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि यह मामला किसके इशारे पर दर्ज किया गया है, इसकी जानकारी मिलनी चाहिए.

जमानत पर बाहर

उन्होंने कहा कि पुलिस ने मुझे गिरफ्तार किया था और बाद में मैं जमानत पर बाहर आया. जब पुलिस ने उनसे इजाजत नहीं लेने को कहा तो प्रेम शर्मा ने कहा कि अगर हमने इजाजत नहीं ली थी तो आपने हमें यात्रा निकालने की इजाजत क्यों दी? शर्मा ने कहा कि अगर अनुमति नहीं ली गई तो पुलिस यात्रा के साथ क्यों जा रही थी और पुलिस ने ही हिंसा के दौरान किसी बड़ी घटना को होने से रोका. 

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement