नई दिल्ली/लखनऊ: लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद यूपी में जारी उठापटक के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को 2 दिवसीय मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में शामिल हुए. पीएम मोदी की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में योगी के साथ ही अन्य भाजपा शासित राज्यों के सीएम भी शामिल हुए हैं.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) की यह पहली मुख्यमंत्री परिषद की बैठक है. इस मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री से कहा कि चुनावी नतीजे से हैरान ना हो. सभी आंकड़े सरकार की बढ़त में है और चुनाव में कम सीट आने के बाद भी हम पहले जैसे ही आगे बढ़ रहे हैं.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि किसी को हताश होने की जरूरत नहीं है. अब हमें पहले से ज्यादा उत्साह के साथ काम करना है और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है. प्रधानमंत्री ने बैठक में सभी मुख्यमंत्रियों से संगठन संग बेहतर तालमेल बनाकर रखने के लिए कहा. साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाए.
गुस्से में CM योगी, रिक्शावाले को पीटने वाले पूर्व मंत्री के बेटे को कराया गिरफ्तार
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…