नई दिल्ली. Ordnance Factory Launches : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा क्षेत्र में आयात कम करने के लिए देश में 7 नई रक्षा कंपनी की शुरुआत की है. उन्होंने बताया की समय के साथ-साथ भारत अपनी रक्षा क्षेत्र की जरूरतों के लिए विश्व पर निर्भर होता चला गया, समय से कंपनियों को अपग्रेड नहीं किया […]
नई दिल्ली. Ordnance Factory Launches : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा क्षेत्र में आयात कम करने के लिए देश में 7 नई रक्षा कंपनी की शुरुआत की है. उन्होंने बताया की समय के साथ-साथ भारत अपनी रक्षा क्षेत्र की जरूरतों के लिए विश्व पर निर्भर होता चला गया, समय से कंपनियों को अपग्रेड नहीं किया गया. लेकिन अब देश को सशक्त करने के लिए और विश्व में भारत को रक्षा क्षेत्र में मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया गया है. पीएम ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि ये सभी सात कंपनियां आने वाले समय में भारत की सैन्य ताकत का एक बड़ा आधार बनेंगी.
उन्होंने कहा कि 41 ऑर्डिनेन्स फैक्ट्रीज़ को नए स्वरूप में किए जाने का निर्णय, 7 नई कंपनियों की ये शुरुआत, देश की इसी संकल्प यात्रा का हिस्सा हैं. बता दें ये निर्णय पिछले 15-20 साल से लटका हुआ था. विश्व भर ने भारत के ऑर्डिनेन्स फैक्ट्रीज़ का दमखम विश्व युद्ध के दौरान देखा है. भारत में बेहतर संसाधन और वर्ल्ड क्लास स्किल मौज़ूद है और यह सब भारत को आत्म निर्भर बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए प्राप्त है.
नरेंद्र मोदी ने बताया की भारत को आत्मनिर्भर मिशन के तहत विश्व भर में रक्षा क्षेत्र में मजबूत बनने की तरफ यह पहला प्रयास है साथ ही उन्होंने बताया भारत के डिफेन्स सेक्टर पर जो ट्रस्ट, ट्रांसपेरेंसी और टेक्नोलॉजी आज है वो पहले नहीं था. बता दें डिफेन्स मिनिस्ट्री ने कुछ समय पहले 100 से जयादा सामरिक उपकरणों के निर्यात पर रोक लगाई थी. बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगल विंडो सिस्टम की भी शुरुआत की है.