हल्द्वानी/नई दिल्ली। हल्द्वानी में अवैध मदरसा गिराए जाने के बाद बवाल हुआ और इस दौरान आगजनी भी हुई। अब इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है तथा दंगाइयों को गोली मारने का आदेश दिया है। इस समय बिगड़ते हालात को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने हल्द्वानी में कर्फ्यू लगा दिया है। इसके साथ ही दंगा करने वालों के खिलाफ UAPA के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। बता दें कि सीएम धामी ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ हालात की समीक्षा की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। वहीं, उत्तराखंड सरकार ने घटना के बाद इलाके में पैरामिलिट्री फोर्स बुलाई है।
हल्द्वानी स्थानीय बनभूलपुरा के मलिक का बगीचा इलाके में सरकारी जमीन पर बने मदरसे को तोड़ने पहुंची नगर निगम की टीम पर भू- माफिया के लोगों ने हमला बोल दिया। यहां पुलिस फोर्स पर शरारती तत्वों द्वारा पथराव किया गया। बता दें कि 10 दिन पहले निगम ने भू-माफिया से सरकारी जमीन छुड़ाई है। इस घटना के बाद अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। बता दें कि इस बैठक में चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी समेत कई अफसर मौजूद हैं।
इस मामले पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मामले में जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, बनभूलपुरा इलाके में नगर निगम की टीम एक अवैध मदरसे को ध्वस्त करने पहुंची थी कि उस पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस पर भी पथराव हुआ और उपद्रवी तत्वों ने बनभूलपुरा थाने को चारों ओर से घेर लिया और आग लगा दी। बता दें कि इस हमले में कई पुलिस कर्मियों को चोट लगी है।
नगर निगम की टीम में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह समेत पुलिस कर्मी तथा अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद थे। इसी बीच आसपास के मकानों से पथराव शुरू हो गया। बता दें कि यहां महिलाओं ने पहले निगम टीम को रोकने की कोशिश की थी।
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…