OPSC Recruitment 2019: ओडिशा लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट डायरेक्टर/असिस्टेंट कमिश्नर, चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और इनफोर्समेंट ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों की नियुक्ति ओडिशा ओडिशा म्यूनिसिपल एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस एग्जाम 2019 के तहत की जाएगी. यह परीक्षा एक लिखित परीक्षा होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ओडिशा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.opsconline.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
ओडिशा. OPSC Recruitment 2019: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए बेहतरीन मौका सामने आया है. दरअसल ओडिशा लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट डायरेक्टर/असिस्टेंट कमिश्नर, चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और इनफोर्समेंट ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों की नियुक्ति ओडिशा ओडिशा म्यूनिसिपल एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस एग्जाम 2019 के तहत की जाएगी. यह परीक्षा एक लिखित परीक्षा होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ओडिशा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.opsconline.gov.in, www.opsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
बता दें कि OPSC Recruitment 2019 के तहत विभिन्न पर आवेदन की प्रक्रिया 6 अगस्त 2019 से शुरू होगी. आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 सितंबर 2019 है. पदों की संख्या की बात करें तो इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत ग्रुप ए के असिस्टेंट डायरेक्टर म्यूनिसिपल एडमिनिस्ट्रेशन/असिस्टेंट कमिश्नर के 5 पदों, चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के 5 पदों, इनफोर्समेंट ऑफिसर के 3 पदों और एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ग्रुफ बी के 16 पदों यानी कुल मिलाकर 28 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी हासिल के लिए उम्मीदवार ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
OPSC Recruitment 2019 के लिए Eligibility Criteria
असिस्टेंट डायरेक्टर म्यूनिसिपल एडमिनिस्ट्रेशन/असिस्टेंट कमिश्नर, चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, इनफोर्समेंट ऑफिसर और ग्जीक्यूटिव ऑफिसर ग्रुफ बी के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास ग्रैजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है. इसके साथ ही उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से कम और 32 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के मुताबिक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी और महिला श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी. बता दें कि उम्मीदवारों का अंतिम चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगा.
OPSC Recruitment 2019 में ऐसे करें अप्लाई