नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के संसद में बजट पेश करने के बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है. तेजस्वी ने कहा कि बजट में कुछ भी नया नहीं है, बजट निल बट्टा सन्नाटा है. बजट में बिहार को अनदेखा किया गया है कुछ भी बिहार को नहीं […]
नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के संसद में बजट पेश करने के बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है. तेजस्वी ने कहा कि बजट में कुछ भी नया नहीं है, बजट निल बट्टा सन्नाटा है. बजट में बिहार को अनदेखा किया गया है कुछ भी बिहार को नहीं मिला. बिहार से जितने सांसद है उनको शर्म से डूब जाना चाहिए. बजट में सबसे अधिक अनदेखी किसानों की गई है और रेलवे को भी कुछ नहीं मिला. तेजस्वी ने आगे कहा कि बीजेपी हमेशा धर्म की राजनीति करती है और संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है. बीजेपी सिर्फ नाम बदलने का काम करती है. बजट में मीडिल क्लास के लिए कुछ भी नहीं है.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि बजट में कुछ चीजें अच्छी है इसको पूरी तरीके से नकारा नहीं जा सकता है. बजट में मनरेगा का कोई जिक्र नहीं किया गया है. सरकार ने बेरजगारी और मंहगाई के बारे में कुछ नहीं बताया कि इस पर कैसे काबू पाये गी.
पूर्व सीएम फारूख अब्दुल्ला ने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि, इस बजट से मीडिल क्लास को राहत मिलेगी. बजट में सरकार ने सबको कुछ न कुछ दिया है.
कांग्रेस के नेता और महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बजट देश के वास्तविक भावना को देखकर नहीं बनाया गया है. बजट में सिर्फ फैंसी घोषणाएं की गई है, सरकार ने पहले की घोषणाएं को भी धरातल पर नहीं उतारा है. इस बजट से बीमा कंपनियों से फायदा हुआ है किसानों को नहीं.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि ये अमृतकाल का पहला बजट है. कोरोना के कारण पूरी दुनिया में इकोनॉमी गिरी लेकिन हमारा यहां की इकोनॉमी मजबूत हुई. सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि कोरोना के समय सरकार ने 80 करोड़ लोगों को 28 महीने तक मुफ्त राशन दिया गया. सरकार ने प्रयास किया कि देश में कोई भी आदमी भूखा न सोए. सरकार ने बजट में महिलाओं और पिछड़ों को भी ध्यान रखा है.
Budget 2023: इस बार बजट में खेती, किसानी समेत कई बुनियादी ढांचों पर रहेगा सरकार का फोकस