स्पीकर चुनाव में बीजेपी का खेल बिगाड़ेगा विपक्ष! राउत के जाल में फंसेंगे नायडू?

नई दिल्ली: अगले हफ्ते यानी 24 जून से 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू होने वाला है. 9 दिनों का यह सत्र 3 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान 26 जून से लोकसभा स्पीकर के चुनाव की प्रक्रिया की शुरूआत होगी. फिलहाल ऐसी खबरें सामने आ रहीं हैं कि स्पीकर बीजेपी का ही होगा. भारतीय जनता पार्टी ओम बिड़ला को फिर से स्पीकर बना सकती है.

वहीं, विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A ने भी स्पीकर चुनाव को लेकर कमर कस ली है. इस बीच शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने बीजेपी के चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी के सामने बड़ा पासा फेंक दिया है. राउत ने कहा है कि अगर नायडू स्पीकर चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारते हैं तो I.N.D.I.A गुट के सभी दल उसका समर्थन करेंगे.

ओम बिरला फिर से बनेंगे स्पीकर?

इधर, सोमवार देर रात में गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, किरण रिजिजू और प्रह्लाद जोशी पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. कहा जा रहा है कि इस दौरान लोकसभा स्पीकर पद को लेकर सभी के बीच चर्चा हुई. ओम बिरला से मुलाकात के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या भाजपा फिर से उन्हें स्पीकर बनाएगी. सूत्रों की माने तो कोटा सांसद ओम बिरला का नाम लोकसभा अध्यक्ष के लिए सबसे आगे चल रहा है.

बीजेपी को है सहयोगियों की जरूरत

बता दें कि 2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA ने लगातार तीसरी बार बहुमत हासिल किया है. NDA को 2024 लोकसभा चुनाव में 292 सीटें मिली हैं हालांकि भाजपा अकेले बहुमत के आंकड़े को पार नहीं कर पाई और 240 सीटों पर ही सिमट कर रह गई. ऐसे में अब बीजेपी को स्पीकर चुनाव में अपने सहयोगियों की जरूरत है. एनडीए में शामिल जेडीयू (12 सांसद) और टीडीपी (16 सांसद) की स्पीकर चुनाव में बड़ी भूमिका रहेगी.

यह भी पढ़ें-

विपक्ष ने दिखाये तेवर, डिप्टी स्पीकर पद दो नहीं तो चुनाव लड़कर स्पीकर पद छीन लेंगे!

Tags

bjpChandrababu naiduinkhabarLok sabha election 2024lok sabha speaker electionOm birlaSanjay Rautइनखबरओम बिरलाचंद्रबाबू नायडू
विज्ञापन