Advertisement

लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने का विपक्ष ने किया स्वागत, खड़गे-पवार ने ये कहा

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी. जहां आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर बीजेपी नेताओं में खुशी का माहौल है. वहीं, अब इस पर विपक्ष की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई […]

Advertisement
लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने का विपक्ष ने किया स्वागत, खड़गे-पवार ने ये कहा
  • February 3, 2024 3:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी. जहां आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर बीजेपी नेताओं में खुशी का माहौल है. वहीं, अब इस पर विपक्ष की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कहा कि हम इसका स्वागत करते हैं. वहीं, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी भारत रत्न सम्मान दिया गया है. ये आनंद की बात है. देश के विकास में उनका बहुमूल्य योगदान रहा है.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा है, ‘मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी है कि लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न दिया जाएगा. मैंने उनसे बात की और उन्हें बधाई दी है. वे हमारे समय के सबसे सम्मानित स्टेट्समैन हैं. देश के विकास के लिए उनका योगदान कोई भूल नहीं सकता. उन्होंने जमीनी स्तर से काम शुरू किया था और वे देश के उपप्रधानमंत्री पद तक पहुंचे.’

प्रधानमंत्री मोदी ने और क्या लिखा?

पीएम मोदी ने आगे लिखा, ‘सार्वजनिक जीवन में आडवाणी जी दशकों तक पारदर्शिता और अखंडता के प्रति अटूट प्रतिबद्ध रहे. उन्होंने राजनीतिक नैतिकता में एक अनुकरणीय मानक स्थापित किया है. उन्होंने राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक पुनरुत्थान को आगे बढ़ाने की दिशा में अभूतपूर्व प्रयास किए हैं. उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है. मैं इसे हमेशा अपना सौभाग्य मानूंगा कि मुझे उनके साथ बातचीत करने और उनसे सीखने के अनगिनत मौके मिले.’

यह भी पढ़ें-

अटल संग बीजेपी बनाई, राम मंदिर के लिए गए जेल… देखें ‘भारत रत्न आडवाणी’ का सियासी सफर

Advertisement