नई दिल्ली। राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पर जोरदार हंगामा हो रहा है। सदन में वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी रिपोर्ट पेश करते ही विपक्ष ने हंगामा चालू कर दिया, जिसके चलते 15 मिनट के लिए स्थगित किया गया था। अब लोकसभा की कार्रवाई 10 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है। जेपीसी रिपोर्ट लोकसभा में पेश होने के बाद भारी हंगामे के बीच नया आयकर विधेयक भी पेश किया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस विधेयक को पेश किया। इसके साथ ही लोकसभा की कार्यवाही 10 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई। बजट सत्र का दूसरा हिस्सा 10 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेगा।
लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होने के बाद वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी की रिपोर्ट पेश की गई। इस दौरान विपक्षी सांसदों ने खूब हंगामा किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वक्फ संशोधन बिल पर कहा कि वह इस रिपोर्ट को नहीं मानते। खड़गे ने कहा कि जेपीसी में कुछ लोगों की बात नहीं सुनी गई। उन्होंने यह भी कहा कि रिपोर्ट को फिर से जेपीसी के पास भेजा जाना चाहिए। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विपक्ष इस पर जो भी बात रखना चाहे, रख सकता है।
आप नेता संजय सिंह ने कहा कि आज सरकार वक्फ की जमीन पर कब्ज कर रही है। कल गुरुद्वारे, चर्च और मंदिर की जमीन पर कब्जा करने के लिए बिल ले आएगी। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि विपक्ष बिना किसी कारण के मुद्दा बना रहा है। उन्होंने कहा, ‘विपक्ष के सभी आरोप झूठे हैं। रिपोर्ट नियमों के अनुसार तैयार की गई है। विपक्ष इस मामले में सदन को गुमराह कर रहा है।’
इससे पहले विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा से वॉकआउट किया था। विपक्षी नेता जेपीसी रिपोर्ट सदन में पेश किए जाने के बाद से ही वक्फ बिल का विरोध कर रहे थे। जब उनकी आवाज नहीं सुनी गई तो विपक्षी दल चर्चा के बीच में ही सदन से वॉकआउट कर गए।
ये भी पढ़ेंः- मोदी नहीं तो कौन? जनता ने बता दिया किसे बनाएंगे अगला प्रधानमंत्री, टक्कर देखकर बीजेपी में तो मार हो जाएगी
राम की धुन में नाच उठा फ़्रांस! यूरोप में सनातनियों का स्वैग देखकर मैक्रों-मोदी रह गए हैरान