दार्जिलिंग/नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार सुबह हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हैं. इस दुर्घटना में दो लोको पायलट और एक गार्ड की भी मौत हो गई है. ट्रेन के 5 डिब्बे पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गए हैं. इस बीच विपक्षी दलों ने इस ट्रेन हादसे को लेकर केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. बिहार के पूर्व सीएम और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि लगातार हो रहे रेल हादसों का जिम्मेदार कौन है?
वहीं, कांग्रेस ने इस हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफा मांगा है. केरल कांग्रेस ने घटना को लेकर रेल मंत्री को घेरा है. घटना की तस्वीरें पोस्ट करते हुए कहा कि देश जानता है कि रील मिनिस्टर न इस्तीफा देंगे या घटना की जबावदेही को लेकर कुछ कहेंगे. NDA में शामिल नीतीश कुमार के समय एक रेल दुर्घटना हुआ था, जिसमें उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.
बता दें कि सियालदह जाने के क्रम में कंचनजंगा एक्सप्रेस सिलीगुड़ी के रंगापानी स्टेशन के पास रुइधासा में रेड सिग्नल होने के कारण रुकी हुई थी. तभी पीछे से मालगाड़ी आ गई और ट्रेन को टक्कर मार दी. कहा जा रहा है कि भारी बारिश के कारण लोको पायलट को सिग्नल नहीं दिखा, जिस वजह से यह दुर्घटना हुई.
दार्जिलिंग ट्रेन हादसे में अब तक 15 की मौत, लोको पायलट ने कर दी थी ये गलती
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…