Advertisement

विपक्ष कहता है PM का परिवार नहीं, देश मेरा परिवार है… तेलंगाना में बोले प्रधानमंत्री मोदी

आदिलाबाद/हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने आदिलाबाद में 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक के कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया. इसके बाद पीएम मोदी ने यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया. 25 मिनट के अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पर जमकर […]

Advertisement
विपक्ष कहता है PM का परिवार नहीं, देश मेरा परिवार है… तेलंगाना में बोले प्रधानमंत्री मोदी
  • March 4, 2024 2:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

आदिलाबाद/हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने आदिलाबाद में 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक के कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया. इसके बाद पीएम मोदी ने यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया. 25 मिनट के अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पर जमकर हमले किए. उन्होंने कहा कि विपक्ष कहता है कि मेरा परिवार नहीं है, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि पूरा देश ही मेरा परिवार है.

देशवासियों के लिए जीवन खपा दूंगा

पीएम मोदी ने आदिलाबाद में कहा कि जब मैं परिवारवाद की राजनीति की बात करता हूं तो विपक्षी लोग कहते हैं कि मोदी का तो परिवार ही नहीं है. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार हैं. मैंने अपने देश के लिए बचपन में ही घर छोड़ा, मैं देशवासियों के लिए ही अपना जीवन खपा दूंगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा जीवन एक खुली हुई किताब है, देशवासी मुझे अच्छे से जानते हैं और समझते हैं. पूरा देश मेरी पल-पल की खबर रखता है. जब भी कभी रात में देर तक काम करता रहता हूं और ये खबर बाहर जाती है तो बहुत सारे लोग मुझे कहते हैं कि आप इतना काम मत करिए, कुछ आराम भी कर लीजिए.

जिसका कोई नहीं, वो भी मोदी के हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि देश के कोटि-कोटि लोग मुझे अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं. वे अपने परिवार के सदस्य की तरह ही मुझसे प्यार करते हैं. 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार हैं. पीएम मोदी रैली में मौजूद युवाओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये नौजवान मेरा परिवार हैं. देश की करोड़ बेटियां-माताएं-बहनाएं-गरीब-बच्चे-बुजुर्ग, सभी लोग मोदी का परिवार हैं. पीएम ने आगे कहा कि जिसका कोई भी नहीं है, वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है. मेरा भारत मेरा परिवार है.

यह भी पढ़ें-

राहुल गांधी का PM मोदी पर निशाना, कहा- प्रधानमंत्री की रोजगार देने की नीयत नहीं

Advertisement