पटना। बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्ष का हंगामा जारी. आज सत्र के लगातार चौथे दिन सदन में जमकर हंगामा हुआ. भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने राजद नेता और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर आज विधानसभा में जमकर बवाल काटा. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी के विधायक […]
पटना। बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्ष का हंगामा जारी. आज सत्र के लगातार चौथे दिन सदन में जमकर हंगामा हुआ. भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने राजद नेता और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर आज विधानसभा में जमकर बवाल काटा. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी के विधायक वेल में आ गए और उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद दो बीजेपी विधायकों को मार्शलों ने उठाकर सदन से बाहर कर दिया.
मानसून सत्र की शुरूआत के बाद से ही भाजपा के विधायक जमीन के बदले नौकरी और 10 लाख टीचर बहाली के मुद्दे पर महागठबंधन सरकार को घेरने में लगे हुए हैं. इस बीच आज सदन में बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा और इंजीनियर शैलेंद्र ने इन्हीं मुद्दों को फिर से उठाया. इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया. हंगामे को बढ़ते देख स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के आदेश पर विधायक जीवेश मिश्रा और इंजीनियर शैलेंद्र को मार्शलों ने उठाकर सदन से बाहर कर दिया. सदन से बाहर किए जाने के बाद दोनों बीजेपी विधायक काफी गुस्से में दिखे.
#WATCH | Patna | Two Bihar BJP MLAs marshalled out of Bihar Assembly after they reportedly raised the issue of the posting of teachers in the state. pic.twitter.com/B7WjkfokGw
— ANI (@ANI) July 13, 2023
सदन में जारी भारी हंगामे के बीच भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने वॉक आउट कर दिया. इसके साथ ही विपक्षी विधायकों ने सदन के अंदर चाचा-भतीजा चोर के नारे भी लगाए. सदन से बाहर किए जाने के बाद भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा ने कहा कि सत्ता पक्ष के लोगों ने विधायकों को मार्शल आउट करने की आदत सीख ली है. मैंने बहुत शांतिपूर्ण तरीके से इस मामले को सदन में उठाया था, लेकिन इन्होंने हमें बाहर करवा दिया.
बिहार विधानसभा में बीजेपी विधायकों का जबरदस्त हंगामा, डिप्टी CM तेजस्वी यादव पर फेंकी गई कुर्सी