Opposition Rally: रामलीला मैदान में विपक्षी नेताओं का जमघट आज, इंडिया गठबंधन के तमाम नेता लेंगे हिस्सा

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव को देखते हुए इंडिया गठबंधन की रामलीला मैदान में रविवार को होने जा रही महारैली की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शनिवार को दिनभर रामलीला मैदान में रैली को लेकर गहमा-गहमी देखने को मिली। तैयारियों का जायजा लेने दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय व विधायक दिलीप पांडेय समेत अन्य […]

Advertisement
Opposition Rally: रामलीला मैदान में विपक्षी नेताओं का जमघट आज, इंडिया गठबंधन के तमाम नेता लेंगे हिस्सा

Sachin Kumar

  • March 31, 2024 7:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव को देखते हुए इंडिया गठबंधन की रामलीला मैदान में रविवार को होने जा रही महारैली की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शनिवार को दिनभर रामलीला मैदान में रैली को लेकर गहमा-गहमी देखने को मिली। तैयारियों का जायजा लेने दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय व विधायक दिलीप पांडेय समेत अन्य नेता भी पहुंचे।

रैली को सफल बनाने में जुटे आप नेता

मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं को आप नेताओं ने जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए। वहीं रैली स्थल पर बड़े नेताओं के लिए करीब साढ़े सात फुट ऊंचा मंच तैयार किया गया है। दोपहर की गर्मी से बचने के लिए टेंट की व्यवस्था भी की गई है। इसमें कूलर व पंखे भी लगाए गए हैं। पूरा मैदान कुर्सियों से भर दिया गया। यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए अलग से टेंट की व्यवस्था की गई है।

विपक्ष के तमाम दिग्गज रहेंगे मौजूद

महारैली में इंडिया गठबंधन का नारा तानाशाही हटाओ, लोकतंत्र बचाओ है। इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, एनसीपी से शरद पवार, शिवसेना से उद्धव ठाकरे, समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव, राजद से तेजस्वी यादव, झारखंड के सीएम चंपई सोरेन, पंजाब के सीएम भगवंत मान, सीपीआई से डी राजा, टीएमसी से डेरेक ओ ब्रायन, सीपीआई-एम से सीता राम येचुरी व पीडीपी से महबूबा मुफ्ती समेत कई अन्य विपक्षी पार्टियों के नेताओं के शामिल होने की संभावना है। इसमें वह विपक्षी दल के नेताओं की गिरफ्तारी व केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाएंगे।

Advertisement