नई दिल्लीः विपक्ष ने प्रदर्शन करने का एक नया तरीका अपनाया है। संसद के बाहर राहुल- प्रियंका समेत विपक्ष के सभी नेता काली जैकेट पहनकर अडानी मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी जैकेट पर लिखा है ‘ मोदी अडानी एक हैं ‘। नेता इसका नारा लगाते हुए एक पंक्ति में खड़े हैं। आपको […]
नई दिल्लीः विपक्ष ने प्रदर्शन करने का एक नया तरीका अपनाया है। संसद के बाहर राहुल- प्रियंका समेत विपक्ष के सभी नेता काली जैकेट पहनकर अडानी मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी जैकेट पर लिखा है ‘ मोदी अडानी एक हैं ‘। नेता इसका नारा लगाते हुए एक पंक्ति में खड़े हैं। आपको बता दें कि यह प्रदर्शन अडानी ग्रुप पर अमेरिकी अभियोजकों द्वारा लगाए गए रिश्वतखोरी के आरोपों पर किया जा रहा है।
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “मोदी जी अडानी जी की जांच नहीं करवा सकते क्योंकि अगर वो ऐसा करेंगे तो वो खुद की जांच करवा रहे होंगे…मोदी और अडानी एक हैं। वो दो नहीं, एक हैं।”
#WATCH | Delhi: Opposition MPs wear jackets symbolising their protest over the Adani issue and stage a demonstration at the Parliament premises. pic.twitter.com/NIelBWvWbG
— ANI (@ANI) December 5, 2024
बुधवार को भी कई इंडिया गठबंधन के नेताओं ने अडानी रिश्वत मुद्दे पर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और मामले की संयुक्त संसदीय जांच की मांग की। कांग्रेस, आप, आरजेडी, शिवसेना (यूबीटी), डीएमके और लेफ्ट के सांसदों ने अपनी मांग के पक्ष में नारे लगाए। इस दौरान विपक्षी सांसदों ने संसद द्वार पर “मोदी-अडानी एक हैं” लिखे बैनर पकड़े हुए थे। आपको बता दें टीएमसी ने विपक्ष के विरोध प्रदर्शन से दूरी बनाए रखी।
लोकसभा सचिवालय ने मंगलवार को एक एडवाइजरी जारी कर सांसदों से संसद गेट के सामने विरोध प्रदर्शन न करने की अपील की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह से आवाजाही में बाधा डालने से उनकी सुरक्षा प्रभावित हो सकती है। राहुल गांधी ने पिछले महीने से ही मांग कर रहे हैं कि अडानी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। बता दें अडानी समूह ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए इन्हें “निराधार” बताया है।
ये भी पढ़ेंः- लोकसभा में इस बात पर कांग्रेस से भयंकर नाराज हुए अखिलेश, गुस्से में क्या-क्या नहीं कह दिया…
मोदी-ममता का हाथ तोड़…लाल किला कब्जा कर लेंगे 14 करोड़ मुस्लिम, इस मौलाना ने दी PM को खुली धमकी