Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Opposition Parties Meeting: पटना पहुंचीं ममता बनर्जी, कल विपक्षी दलों की बैठक में होंगी शामिल

Opposition Parties Meeting: पटना पहुंचीं ममता बनर्जी, कल विपक्षी दलों की बैठक में होंगी शामिल

पटना। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पटना पहुंच गई हैं. ममता कल (21 जून) को विपक्षी नेताओं की महा बैठक में हिस्सा लेंगी. इस बीच आज वह राजद प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से मिलने उनके आवास पर जाएंगी. बता दें कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती भी […]

Advertisement
(विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंची ममता बनर्जी)
  • June 22, 2023 5:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पटना पहुंच गई हैं. ममता कल (21 जून) को विपक्षी नेताओं की महा बैठक में हिस्सा लेंगी. इस बीच आज वह राजद प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से मिलने उनके आवास पर जाएंगी. बता दें कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती भी पटना पहुंच चुकी हैं. अन्य बड़े नेता भी आज शाम या कल सुबह तक पटना पहुंच जाएंगे.

पटना में जुटेंगे विपक्ष के बड़े नेता

बिहार के पटना में 23 जून को होने वाली बैठक में देश के लगभग सभी बड़े विपक्षी नेता शामिल होंगे, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन सहित वाम दलों के कई नेता हिस्सा लेंगे.

बीजेपी के खिलाफ बनेगी रणनीति

पटना में होने वाली विपक्षी नेताओं की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ रणनीति तैयार होगी. पिछले दो लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त का सामना कर रही है कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां इस मीटिंग में भाजपा को हराने की लिए फॉर्मूला तैयार करेगी. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार, ममता बनर्जी समेत कई नेताओं का मानना है कि भाजपा के खिलाफ विपक्ष का सिर्फ एक उम्मीदवार होने से भगवा पार्टी को हराया जा सकता है. हालांकि, इसे लेकर सभी पार्टियां सहमत होंगी इस पर संशय है. क्योंकि कई क्षेत्रीय पार्टियां अपने-अपने राज्यों में कांग्रेस की विरोधी है. ऐसे में कौन कितना समझौता करता है इस पर ही गठबंधन का भविष्य निर्भर है.

यह भी पढ़े-

दिल मिले ना मिले हाथ मिलाते रहिए, विपक्षी एकता मीटिंग पर मायावती का हमला

Patna Opposition Meeting: विपक्षी बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंची महबूबा मुफ्ती

Patna Opposition Meeting:नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे लालू यादव, 23 जून को विपक्षी नेताओं की होगी महाबैठक

Advertisement