नई दिल्ली: पीएम मोदी ने मंगलवार को लोकसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री के 2 घंटे 15 मिनट के भाषण के दौरान विपक्षी सांसदों का भारी हंगामा भी देखने को मिला. विपक्ष के सांसदों ने सदन में तानाशाही नहीं चलेगी और मणिपुर को न्याय दो के नारे लगाए. इस दौरान उन्होंने वेल में आकर भी नारेबाजी की.
बता दें कि विपक्षी सांसद जब वेल में आकर नारे लगा रहे थे, तभी पीएम मोदी ने कुछ ऐसा किया, जिससे वे हक्का बक्का रह गये.
दरअसल, पीएम मोदी जब स्पीच दे रहे थे, उस दौरान विपक्षी सांसद नारेबाजी करते हुए स्पीकर के पास वेल तक आ गए. जिसके बाद प्रधानमंत्री ने अपना भाषण रोक दिया. इस बीच उन्होंने नारेबाजी कर रहे एक विपक्षी सांसद को पानी गिलास दिया. प्रधानमंत्री के इस वीडियो की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है.
बता दें कि पीएम मोदी लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि कांग्रेस के साथी दलों ने लोकसभा चुनाव 2024 का विश्लेषण किया है या नहीं. लेकिन उनके लिए ये काफी महत्वपूर्ण है. 2024 से कांग्रेस पार्टी एक परजीवी पार्टी के रूप में जानी जाएगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि परजीवी उसे कहते हैं, जो जिस शरीर के साथ रहता है, उसी को खाता रहता है. कांग्रेस पार्टी जिसके साथ रहती है, उसी के वोटों को खा जाती है.
उठकर कुछ भी बोल देते हो…खरगे और उपराष्ट्रपति में हुई बहसबाजी, Video
देश के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है; 24 कैरेट…
शल मीडिया पर हर दिन कुछ नया और मजेदार वायरल होता रहता है। हाल ही…
उत्तर प्रदेश की एक महिला की शादी 15 साल पहले BHEL में इंजीनियर के पद…
वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में ऊर्जा और संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।…
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, अमित शाह ने डॉ अंबेडकर को लेकर कांग्रेस की…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की…